कैसे बनी भाजपा दुनिया की 'सबसे बड़ी पार्टी'

  • ज़ुबैर अहमद
  • बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

कई सालों से भारत में चर्चा चल रही है कि वो चीन को कैसे और कब पीछे छोड़ सकता है. कुछ राष्ट्रवादी भारतीय कहते हैं कि अगले बीस-पच्चीस सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था चीन से बड़ी बन जाएगी.

फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था का साइज़ 2 ख़रब डॉलर का है और दुनिया में इसका स्थान दसवां है. चीन 10 खरब की अर्थव्यवस्था के साथ दूसरे स्थान पर है.

अर्थशास्त्री कहते हैं चीन को पछाड़ना फिलहाल कई सालों तक संभव नहीं.

हाँ आबादी में जल्द ही भारत चीन को पीछे छोड़ सकता है. इसके लिए भी इसे पांच-दस साल इंतज़ार करना पड़ेगा.

हरा दिया चीन को

बीजेपी का  झंडा

इमेज स्रोत, AFP

मायूस न हों. एक मामले में भारत चीन से पिछले हफ्ते आगे निकल गया.

अब तक विश्व की सबसे बड़ी पार्टी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी मानी जाती थी. अब भारत पर राज कर रही भारतीय जनता पार्टी इससे आगे निकल चुकी है.

कम से कम पार्टी ने यही दावा किया है.

पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि पार्टी की सदस्यता अब 9 करोड़ तक पहुंच गई है. पार्टी कहती है, "भाजपा की सदस्यता की संख्या 9 करोड़ तक पहुँचाने वाले निरंतर कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन."

कहां से आया यह आंकड़ा

'क्वार्टज़ इंडिया' डिजिटल पत्रिका ने इस पर एक बड़ा लेख प्रकाशित किया है जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि भाजपा इस नतीजे पर कैसे पहुंची.

पत्रिका के अनुसार सदस्यता बढ़ाने के अभियान के दौरान भाजपा ने पिछले पांच महीनो में 5 करोड़ नए सदस्य बनाये हैं. दावों के मुताबिक अब 35 साल पुरानी पार्टी के लगभग 9 करोड़ मेंबर हैं जो चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से 13 लाख अधिक हैं.

बीजेपी का सदस्यता अभियान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, हाल ही में छत्तीसगढ़ में भाजपा ने चालू किया था सदस्यता अभियान

पत्रिका ने लिखा है कि 2013 तक पार्टी मुश्किल में थी. तब नरेंद्र मोदी चुनावी मैदान में कूदे और 17 करोड़ लोगों ने इसे वोट दिया.

दरअसल भाजपा की मेम्बरशिप हासिल करना उतना ही आसान है जितना आम आदमी पार्टी की.

पार्टी के वेबसाइट पर जाएँ. एक फॉर्म फॉर्म भरें, अपना मोबाइल नंबर दें और आप भाजपा मेंबर बन गए. इससे भी आसान वेबसाइट पर दिए एक फ्री टोल नंबर पर मिस्ड कॉल दें और आप मेंबर बन गए.

हाल ही में भाजपा ने छत्तीसगढ़ में 50 लाख लोगों को अपना सदस्य बनाने की उम्मीद से सदस्यता अभियान भी शुरू किया था.

बड़ी 'मिस्ड कॉल' पार्टी

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के मेंबर बनाने के इस अभियान पर खूब चुटकी भी ली थी.

मोबाइल फ़ोन

इमेज स्रोत, Getty

एक और डिजिटल पत्रिका फर्स्टपोस्ट ने कांग्रेस के हवाले से कहा कि भाजपा दुनिया की सब से बड़ी 'मिस्ड कॉल' पार्टी बन गयी है. ज़ाहिर है कांग्रेस भाजपा के दावे को ग़लत मानती है. कांग्रेस की स्थापना 1885 में हुई थी और अब इसके चार करोड़ मेंबर हैं.

सवाल ये है कि किसी सियासी पार्टी का 'साइज़' मायने रखता है या इसका क़द? इसका आकार अहम है या इसके सदस्यों की प्रतिबद्धता.

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी अपना ध्यान अब अपने साइज़ को कम करके अपने सदस्यों की प्रतिबद्धता बढ़ाने पर अधिक ध्यान दे रही है.

किसका क़द कितना बड़ा

नरेंद्र मोदी और अमित शाह

इमेज स्रोत, Reuters

भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हो या ना हो पिछले साल हुए आम चुनाव के बाद इसका क़द ज़रूर बढ़ा है.

इसके शुभचिंतक कहते हैं कि इसे अपने आकार से अधिक अपने कद या अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाने पर अधिक ज़ोर देना चाहिए.

आखिर में शाहरुख़ खान का वो किस्सा सुनाना ज़रूरी है जो बॉलीवुड गॉसिप का एक बड़ा हिस्सा है:

एक बार शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा एक समारोह में भाग लेने एक मंच पर खड़े थे. ऊंचे हील वाली प्रियंका ने चहक कर कहा शाहरुख देखो मैं तुम से लम्बी हैं.

हमेशा की तरह हाज़िर जवाब किंग खान ने कहा, हाँ हाइट (लम्बाई) में तुम बड़ी हो लेकिन कद में मैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)