न्यूज़ अलर्ट: मोदी के सूट की नीलामी

मोदी सूट

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सूट की नीलामी हो रही है, जिस पर उनका नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा है.

इस सूट को लेकर खासा विवाद हुआ था और कई अख़बारों में इसकी क़ीमत क़रीब 10 लाख रुपए बताई गई थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह सूट अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक के दौरान पहना था.

सूरत में इस सूट के अलावा उन 425 अन्य चीज़ों की भी नीलामी होगी जो प्रधानमंत्री को उपहार के तौर पर मिली थीं.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इसके अलावा गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी पटेल को उपहार के तौर पर मिला कुछ सामान भी नीलाम होगा.

एयरो शो

बंगलुरु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्विवार्षिक एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करेंगे.

इसमें शामिल होने के लिए इसराइल के रक्षा मंत्री भी बंगलुरु में होंगे जहां वो इसरायली पेवेलियन का उद्घाटन करेंगे.

सुरक्षा सम्मेलन

बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

वॉशिंगटन में आज वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन हो रहा है जहां हिंसक अलगाववाद रोकने के उपायों पर विचार होगा.

इसके अलावा यूरोपीय देशों के रक्षा मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक रीगा में होगी, जहां गंभीर मुद्दों पर खुलकर बातचीत होनी है.

स्पेन के रक्षा मंत्री पेड्रो मोरेनेस एस्टोनिया के दौरे पर हैं. इस दौरे में वो एस्टोनिया के रक्षा मंत्री स्वेन मिकसर से मिलेंगे.

फिनलैंड के विदेश मंत्री एरक्की तुओमियोजा कंबोडिया की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)