तस्वीरें: यैंगत्सी नदी में डूबा जहाज़

चीन में 450 से अधिक यात्रियों को ले जा रहा एक जहाज़ दक्षिणी चीन में यैंगत्सी नदी में तूफ़ान में फंस कर डूब गया.

इस हादसे में सैकड़ों लापता हैं. अब तक केवल 12 लोगों को बचाया जा सका है.

भारी बारिश और तेज़ हवाओं की वजह से राहत और बचाव के काम में बाधा आ रही है.

राहत दल नावों के ज़रिए घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, राहत दल नावों के ज़रिए घटनास्थल पर पहुँच रहे हैं.

'द ईस्टर्न स्टार' नाम का यह जहाज़ जियानली क्षेत्र में डूबा है.

चीन के प्रधानमंत्री ने स्टेट काउंसिल से राहत और बचाव कार्य की अगुआई करने के लिए कहा है.

जहाँ जहाज़ डूबा है वहाँ पानी लगभग पंद्रह मीटर ग़हरा है.

प्रधानमंत्री ली कचियांग घटना स्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य से जुड़ी बैठक की.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री ली कचियांग घटना स्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य से जुड़ी बैठक की.

इस जहाज़ में 405 चीनी यात्री, ट्रैवल एजेंसी के पाँच कर्मचारी और चालक दल के 47 सदस्य सवार थे.

इस साल जनवरी में भी यैंगत्सी नदी में एक और हादसा हुआ था. इसमें 20 से अधिक लोग मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)