15 जून से बीएसएनएल होगा रोमिंग फ़्री

बीएसएनएल विज्ञापन बोर्ड

इमेज स्रोत, AFP

केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 15 जून से देश भर में मुफ़्त रोमिंग सेवा देगी.

उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में बड़े पर्यटन स्थलों पर बीएसएनएल की वाई-फाई स्पॉट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी.

सरकार इस साल 2,500 वाई-फाई स्पॉट बनाने की योजना बना रही है.

दूरसंचार नियामक संस्था ट्राई के आदेश के बाद पिछले महीने बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन के लिए रोमिंग दरों में 40% की कटौती की थी.

साथ ही लैंडलाइन फोन से रात में कॉलिंग सेवा भी मुफ़्त कर दी गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)