पुलिस की गोली से 12 साल के लड़के की मौत

तामिर राइस

इमेज स्रोत, bbc

अमरीका के क्लीवलैंड शहर में पुलिस के गोली चलाने से एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है.

लड़के ने एक खिलौना बंदूक उठा रखी थी और पुलिस का कहना था कि जब उसने हाथ ऊपर उठाने के आदेश को नहीं माना तो एक अधिकारी ने उस पर दो गोलियां चला दीं.

चिकित्सकीय परीक्षक ने मारे गए लड़के की पहचान तामिर राइस के रूप में की है.

लड़के के पास मिली खिलौना बंदूक

इमेज स्रोत, AP

इस लड़के को शनिवार को गोली मारी गई थी. अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

कोई धमकी नहीं

लड़के ने न तो पुलिसवालों को बोलकर कोई धमकी दी थी और न ही पुलिसवालों पर अपनी बंदूक तानी थी.

इस घटना में शामिल एक पुलिस अधिकारी का स्थानीय पुलिस में यह पहला साल था, जबकि दूसरे अधिकारी के पास 10 साल से अधिक का अनुभव था.

अमरीकी पुलिस

इमेज स्रोत, AP

पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति ने कहा था कि लड़का अपनी पतलून से बंदूक को अंदर-बाहर कर रहा था.

उन्होंने पुलिस को बताया, "मुझे नहीं पता कि यह असली है या नहीं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)