ग़रीबों को सरकार ने उनके हाल पर छोड़ा: चिदंबरम

विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि आम बजट में सिर्फ़ बड़े बड़े वादे किए गए हैं और ये औद्योगिक घरानों को फ़ायदा पहुंचाने वाला है.

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि बजट में सिर्फ़ बड़े बड़े वादे देखकर काफ़ी निराशा हुई है.

चिदंबरम का कहना था कि इस बजट कमज़ोर तबके की उपेक्षा हुई है और ग़रीब लोगों को सरकार ने उनके हाल पर ही छोड़ दिया है.

कांग्रेस पार्टी ने बजट को औद्योगिक घरानों के हित में बताया है
इमेज कैप्शन, कांग्रेस पार्टी ने बजट को औद्योगिक घरानों के हित में बताया है

उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए होने वाले ख़र्च में कटौती कर दी गई है.

चिदंबरम ने आरोप लगाया कि बजट सिर्फ़ कॉरपोरेट घरानों को फ़ायदा पहुंचाने वाला है और भारत सिर्फ कॉरपोरेट जगत के कंधों पर बैठकर विकास नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि ग़रीबों के लिए ये बजट बहुत कठोर है और ऐसा पहली बार हो रहा है कि बजट से योजनागत व्यय को हटाया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)