वर्ल्ड हॉकी लीग: ब्रिटेन से हारा भारत

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP

वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत को ब्रिटेन के हाथों 1-5 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.

बेल्जियम के एंटवर्प में तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मुक़ाबले में भारतीय टीम पूरी तरह पस्त दिखी.

तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक भारतीय टीम 0-5 से पीछे चल रही थी.

भारत की तरफ से इकलौता गोल रुपेंद्र पाल सिंह ने किया.

इस हार के बाद भारतीय टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दस टीमों में चौथा स्थान हासिल हुआ.

ब्रिटेन की टीम तीसरे स्थान पर रही और उसने रियो ओलंपिक का टिकट भी पक्का कर लिया.

मिलाजुला प्रदर्शन

भारत-पाकिस्तान की हॉकी टीमों के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, AFP

वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत का प्रदर्शन मिलाजुला रहा.

भारतीय टीम ने फ्रांस और पोलैंड को लगातार मैचों में शिकस्त दी.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच ड्रॉ रहा और ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से करारी हार झेलनी पड़ी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)