क्रिकेट से गुलज़ार ऑस्ट्रेलिया के पब

  • नितीन श्रीवास्तव
  • बीबीसी संवाददाता, सिडनी से
ऑस्ट्रेलिया पब

ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर बड़े शहर में इन दिनों विश्व कप क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है.

एडिलेड में 15 फ़रवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के उत्साह ने ही इसकी नींव रख दी थी.

सबसे ज़्यादा बिक्री इन दिनों बियर की है चाहे मैच हो या न हो.

ऑस्ट्रेलिया पब

एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में तक़रीबन जितने भी पब देखे सभी खचाखच भरे और 90 प्रतिशत में चर्चा क्रिकेट पर ही चल रही थी.

जिस दिन मैच होता है उस दिन तो सुबह दस बजे से ही हैप्पी आवर्स यानि सस्ते दामों में बियर मिलनी शुरू हो जाती है.

पांच डॉलर प्रति गिलास से लेकर बारह डॉलर तक की बियर हमेशा मिल रही होती है.

ऑस्ट्रेलिया पब

स्थानीय लोगों को इस बात का बखूबी एहसास है कि दक्षिण एशिया, ब्रिटेन और कनाडा तक से क्रिकेट प्रेमी यहाँ मैचों का मज़ा लेने आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों गर्मियों का मौसम भी चल रहा है जो ख़ासा खुशनुमा माना जाता है.

ऑस्ट्रेलिया पब

ऑस्ट्रेलिया की कई सड़कों पर इन दिनों ऐसी बसें दिख जाती है जिनमें भाग ले रही टीमों की पोशाकें खरीदी जा सकती है.

कई ऐसे लोग भी हैं, जो मैचों के पहले आपस में भिड़ रही टीमों की शर्ट्स को एक गठरी में बाँध स्टेडियम के पास प्रकट होते हैं और अनाप-शनाप दामों में इन्हे बेचते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)