'मार्केटिंग में मोदी का जवाब नहीं'

  • फ़ैसल मोहम्मद अली
  • बीबीसी संवाददाता
जयराम रमेश, कांग्रेस नेता

इमेज स्रोत, Reuters

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वे एक अच्छे ‘मार्केटिंग मैन’ हैं.

उन्होंने शुक्रवार को बीबीसी हिंदी के ‘गूगल हैंग आउट’ कार्यक्रम में ये बात कही.

<documentLink href="https://www.youtube.com/watch?v=qiSNlILchsg" document-type="video"> जयराम रमेश का गूगल हैंगआउट वीडियो यहां देखें</documentLink>

जयराम रमेश ने हैंगआउट के दौरान बीबीसी हिंदी पाठकों और श्रोताओं के सवालों के जवाब भी दिए.

'पैकेजिंग में मोदी का जवाब नहीं'

मैडिसन स्क्वायर में मोदी का कार्यक्रम

इमेज स्रोत, Reuters

एक सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा, “पैकेजिंग, मार्केटिंग और सोशल मीडिया के मामले में हम नरेंद्र मोदी से मुक़ाबला नहीं कर सकते. वे क्या बोलते हैं, ये महत्व नहीं रखता, कैसे बोलते हैं अब यह ज़्यादा अहमियत रखने लगा है.”

रमेश ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार अच्छा प्रशासन नहीं दे पा रही है. वह तरह तरह के अंतर्विरोधों से जूझ रही है.

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री सुशासन की बात करते हैं, पर उन्हीं की पार्टी के अमित शाह और गिरिराज किशोर जैसे नेता राजनीतिक ध्रुवीकरण कर रहे हैं."

विदेश में कांग्रेस पर हमला

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

जयराम रमेश ने सरकार की विदेश नीति से जुड़े पहलू की भी चर्चा की और सरकार को घेरा.

रमेश ने कहा कि मोदी विदेश यात्रा का इस्तेमाल कांग्रेस पर हमला करने के लिए करते हैं, जो ग़लत है.

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए विदेश गए तो कभी विपक्ष पर हमला नहीं किया.

उन्होंने कहा, “मोदी फ्रांस, अमरीका जाते हैं तो वहाँ भी कांग्रेस पर हमला करते हैं. 26 सितंबर 2014 को मैं मैडिसन स्कवॉयर में था. मुझसे मोदी के बारे में सवाल पूछा गया, मैंने कहा कि मैं मोदी के ख़िलाफ़ जो कुछ कहूँगा, भारत जाकर कहूँगा.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)