पाकिस्तानी रेल मंत्री का चुनाव निरस्त

पाकिस्तान में एक न्यायाधिकरण ने रेल मंत्री के चुनाव को ख़ारिज कर दिया है. दो साल पहले हुए आम चुनावों में उनकी सीट लाहौर पर धाँधली की शिकायतें मिली थीं.

रेल मंत्री ख़्वाजा साद रफीक़ प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के काफ़ी क़रीबी समझे जाते हैं.

न्यायाधिकरण में ये अपील चुनाव में साद रफ़ीक़ के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे हामिद ख़ान ने की थी. उन्होंने लाहौर सीट पर हुए चुनाव में फ़र्जी मतदान और धाँधली की शिकायत की थी.

इस सीट पर अब दोबारा मतदान होगा. हामिद खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ़ यानी पीटीआई काफी दिनों से साल 2013 में हुए चुनाव में धाँधली के आरोप लगाती रही है.

पिछले साल पार्टी ने पाकिस्तान की संसद के बाहर चार महीने तक विरोध प्रदर्शन किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)