कनाडाः तंबाकू कंपनियों पर अरबों का जुर्माना

कनाडा की सिगरेट

इमेज स्रोत, AFP

कनाडा की एक अदालत ने तीन बड़ी तंबाकू कंपनियों पर 12 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है. देश के इतिहास में ये रिकॉर्ड जुर्माना है.

सिगरेट पीने वाले दस लाख लोगों के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया था कि कंपनियां उन्हें धूम्रपान के स्वास्थ्य संबंधित ख़तरों जुड़ी चेतावनी देने में असफल रहीं.

इंपीरियल टोबैको, रॉथमैंस बेंसन ऐंड हेज़ेज और जेटीआई मैक्डॉनल्ड को अदालत ने 12.3 अरब डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है.

सिगरेट
इमेज कैप्शन, कंपनियों का तर्क है कि कनाडा में 1950 के दशक से ही लोग धूम्रपान न करने को लेकर जागरुक रहे हैं.

क्यूबेक प्रांत के इस मामले पर तीनों कंपनियां ने कहा है कि वे इस फैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगी.

तंबाकू कंपनियों का तर्क है कि कनाडा में धूम्रपान से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर 1950 के दशक से ही जागरुकता है.

जेटीआई मैक्डॉनल्ड का कहना है, "40 साल पहले से ही सिगरेट के सभी वैध पैकेट पर स्वास्थ्य चेतावनी प्रकाशित होती रही है जिससे लोगों में जागरुकता आई है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)