फ्रांस में बसा 'लिटिल इंडिया'

फ्रांस में बसा 'लिटिल इंडिया'

विदेशों में बसे भारतीयों की संख्या अंग्रेज़ी-भाषी देशों में ज़्यादा दिखाई देती है. इसका सीधा सा कारण यह है कि भारत पर अंग्रेज़ों का शासन था जिसके चलते भारतीय लोग ब्रिटेन और उसके उपनिवेशों तक पहुँचे. मगर ग़ैर-अंग्रेज़ी भाषी देशों में भी भारतीयों की जड़ें दिखाई दे जाती हैं. ऐसा ही एक देश है फ़्रांस, जहाँ पेरिस के एक इलाक़े को लिटिल इंडिया कहा जाता है. बीबीसी संवाददाता अपूर्व कृष्ण की ख़ास रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------

बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.

शुक्रवार

शाम 6.30 बजे – ईटीवी यूपी और उत्तरांचल, ईटीवी बिहार, ईटीवी हरियाणा, ईटीवी हिमाचल, ईटीवी मध्यप्रदेश

रात 9.30 बजे – ईटीवी राजस्थान