ब्रिटेन: अब वोट देने की बारी है

मतदान से पहले ब्रिटेन में राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन मतदाताओं को समझाने की कोशिश की हैं जिन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया कि वह किस पार्टी को वोट देंगे.

बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि देश पिछले पांच साल की तुलना में मज़बूत हुआ है लेकिन उन्हें और अधिक काम करने की जरूरत है.

लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड ने लोगों से आग्रह किया है कि देश में कड़ी मेहनत को फिर से पुरस्कार देने के लिए उन्हें वोट दें जबकि लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के नेता निक क्लेग ने देश को स्थिरता देने की वकालत की है.

राजनीतिक मामलों के लिए बीबीसी के उप संपादक जेम्स लैंडल का कहना है कि चुनावी विश्लेषक और मीडिया सभी इन चुनावों के बारे में स्पष्ट भविष्यवाणी करने में असमर्थ हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)