मोहम्मद पर कार्टून कॉन्टेस्ट: गोलियां चलीं

टेक्सास गोलीबारी

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के टेक्सास में पुलिस के मुताबिक पैगंबर हज़रत मोहम्मद के कार्टून बनाने के एक विवादित कॉन्टेस्ट के स्थल के बाहर उसने दो संदिग्ध लोगों को गोली मार दी है. इस गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है.

पुलिस ने डालास के गार्लैंड में कर्टिस कलवेल सेंटर को बंद कर दिया है और मौजूद लोगों को बाहर जाने की इजाज़त नहीं दी है. पुलिस का एक बम निरोधक दस्ता भी उस इलाक़े में पहुँच गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डालास के गार्लैंड डिस्ट्रिक्ट में एक गुज़रती कार से गोलियाँ चलने की आवाज़ सुनाई दी.

ये कॉन्टेस्ट इस्लाम की आलोचना करने वाले एक रूढिवादी संगठन ने आयोजित किया है.

टेक्सास गोलीबारी

इमेज स्रोत, AP

पैगंबर मोहम्मद का 'बेस्ट कार्टून' बनाने वाले को 10 हज़ार डॉलर के ईनाम की घोषणा की गई है.

पुलिस के अनुसार इस कॉन्टेस्ट के सेंटर के बाहर जा रही कार में मौजूद लोगों के साथ गोलीबारी हुई है. हालाँकि पुलिस का कहना है कि जाँच जारी और फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि ये गोलीबारी पैगंबर मोहम्मद के बारे में हो रहे कार्टून कॉन्टेस्ट से जुड़ी हुई थी या नहीं.

किसने किया आयोजन?

बीबीसी के वॉशिंगटन संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय के अनुसार, "इस कॉन्टेस्ट की आयोजक पैमिला जैलर पहले से ही अपने विवादास्पद विचारों और इस्लाम विरोधी बयानों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने इस्लाम विरोधी विज्ञापन जारी किए थे और न्यूयॉर्क समेत अमरीका के कई शहरों के ट्रेन स्टेशनों पर लगवाए थे."

ब्रजेश उपाध्याय के मुताबिक पैमिला जैलर न्यूयॉर्क में 9/11 को तबाह हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मैदान में एक इस्लामिक सेंटर बनाए जाने का विरोध करने वालों में भी सबसे आगे थीं.

इमारत में मौजूद थे 75 लोग

इस आयोजन में डच राजनयिक गीर्ट विल्डर्स ने भी भाषण दिया था. वे मुस्लिम विरोध विचारों के लिए जाने जाते हैं.

टेक्सस गोलीबारी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

घटनास्थल पर मौजूद लोगों को बस से बाहर ले जाया गया.

विल्डर्स ने ट्वीट किया कि वह उस इमारत से सुरक्षित निकल चुके हैं जहां गोलीबारी की घटना हुई.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने एसोसिएटेड प्रेस समाचार एजेंसी को बताया कि उन्होंने क़रीब 20 दफ़ा गोलियों की आवाज़ सुनी और दावा किया कि ये गोलीबारी एक कार से की जा रही थी.

अमरीकी मीडिया का कहना है कि सेंटर में में मौजूद क़रीब 75 लोगों को दूसरे कमरे में ले जाया गया है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)