शेयर बाज़ार में 479 अंक का उछाल

sensex

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय शेयर बाज़ारों में सोमवार को तेजी का रुख रहा जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.

बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 479 अंक की लंबी छलांग के साथ बंद हुआ जो पिछले एक महीने में दर्ज की गई सबसे बड़ी तेज़ी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इसकी वजह गुरुवार को लोकसभा में पास किए गए 2015-16 के वित्त विधेयक और ब्लू-चिप कंपनियों में निवेशकों की तेज़ी को माना जा रहा है.

सेंसेक्स मध्य-मार्च में दर्ज की गई रिकॉर्ड तेज़ी के बाद 10.4 फ़ीसदी नीचे गिरा था.

अप्रैल में पैसेंजर कारों की बिक्री में तेज़ उछाल से एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था की मज़बूती की उम्मीदें बढ़ी हैं.

कुछ वक़्त की तेज़ी!

sensex spectator

इमेज स्रोत, AFP

जानकारों का कहना है कि यह उछाल अस्थाई है. विदेशी पोर्टफॉलियो निवेशकों की लगातार बिकवाली और पूर्वप्रभावी टैक्स को लेकर ताज़ा चिंताओं के बीच यह उछाल ज़्यादा लंबा नहीं चलेगा.

विदेशी निवेशकों ने पिछले 12 सत्रों में 175 करोड़ डॉलर के भारतीय शेयर बेच दिए हैं. सेंसेक्स 1.2 फीसदी औऱ निफ्टी 1.3 फीसदी का उछाल हासिल कर 30 मार्च के बाद अब तक की सबसे अधिक तेज़ी की ओर बढ़ रहा है.

इसके पीछे चीन की तकनीकी व्यावसायिक गतिविधियों में कमी को भी देखा जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)