राजदूत का इश्क़ और पूर्व विदेश मंत्री का ठुमका

  • वंदना
  • बीबीसी संवाददाता

कूटनीति की जब बात होती है तो अक्सर बड़े-बड़े मंत्री, लंबे चौड़े भाषण, फ़ाइलों पर दस्तख़त ..कुछ इसी तरह की छवि निकलकर आती है.

लेकिन जर्मनी और भारत ने कूटनीति को जैसा नया रंग दिया है..ये कूटनीति बॉलीवुड के रंग में रंगी हुई है.

करण जौहर की हिट फ़िल्म 'कल हो न हो' के एक गाने का एक वीडियो शूट किया गया है जिसमें भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल शटाइनर और भारत के पूर्व विदेश मंत्री सुपरस्टार शाहरुख़ खान और सैफ़ अली खान के अंदाज़ में गाना गाते और रोमांस करते नज़र आ रहे हैं.

और तो और इसमें जर्मन राजूदत की पत्नी ने भी एक्टिंग की है. इस वीडियो में जर्मनी एम्बेसी के लोगों ने भी काम किया है.बतौर मेहमान कलाकार मधु किश्वर भी इसमें दिखाई देती हैं. ये वीडियो भारत में ही शूट किया गया है.

इस वीडियो को लॉन्च करने के लिए ख़ास आयोजन हुआ जिसमें सैफ़ अली खान, शर्मीला टैगोर और जावेद अख्तर आए. इस जर्मन वीडियो का नाम है ली बर्जेट्स यानी कल हो न हो.

विद लव फ्रॉम जर्मनी

ट्विटर पर इस वीडियो को ख़ूब शेयर किया जा रहा है और सलमान खुर्शीद का नाम ट्रेंड भी कर रहा है. करण जौहर ने देर रात शाहरुख़ खान को ट्वीट किया और लिखा- तुम्हें ये देखना होगा. विद लव फ्रॉम जर्मनी.

जर्मनी के राजदूत ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने करण जौहर, शाहरुख़ खान, सोनू निगम और जावेद अख़्तर को टैग किया है.

जर्मन राजदूत ने ट्विटर पर मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, "शर्मीला टैगोर ने लिप सिंक के लिए मेरी खिंचाई नहीं की. लिप सिंक करना सबसे मुश्किल काम था."

फ़िल्म के अंत में चलने वाले क्रेडिट्स में लिखा है कि मुख्य किरदार में थे माइकल शटाइनर ( जर्मन राजदूत), सलमान ख़ुर्शीद ( पूर्व भारतीय विदेश मंत्री) और एलसि श्टाइनर ( राजदूत की पत्नी).

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)