न्यूयॉर्क में मुस्लिम पुलिसवाला होने के मायने

न्यूयॉर्क में मुस्लिम पुलिसवाला होने के मायने

अमरीका के न्यूयॉर्क शहर की पुलिस पर मुसलमानों की जासूसी करने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन इस शहर की पुलिस में एक हज़ार से ज़्यादा मुसलमान अधिकारी काम करते हैं. ये अधिकारी अपने धर्म और ड्यूटी के बीच कैसे सुंतलन बनाते हैं? क्या रमज़ान के महीने में उनकी चुनौती बढ़ जाती है? बीबीसी संवाददाता ब्रजेश उपाध्याय ने मुलाक़ात की न्यूयॉर्क पुलिस के एक अधिकारी लेफ़्टिनेंट अदील राना से..

................

बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.

शुक्रवार

शाम 6.30 बजे - ईटीवी यूपी और उत्तरांचल, ईटीवी बिहार, ईटीवी हरियाणा, ईटीवी हिमाचल, ईटीवी मध्यप्रदेश

रात 9.30 बजे - ईटीवी राजस्थान