बिग बॉस के घर नहीं जाएंगी राधे मां

  • सुशांत एस मोहन
  • बीबीसी संवाददाता, मुंबई

टीआरपी आंकड़ो के अनुसार भारतीय टेलिविज़न पर आने वाले सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में हर साल आने वाले प्रतिभागियों में एक चीज़ समान होती है, कंट्रोवर्सी.

हर साल विवादित हस्तियों को अपने शो में लाने वाली बिग बॉस की टीम इस साल की सबसे विवादित हस्तियों को इस शो में लाना चाह रही है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है 'राधे मां'.

बिग बॉस के 9वें सीज़न की तैयारी शुरू हो चुकी है और होस्ट के तौर पर सलमान ख़ान को लाने के अलावा घर में आने वाली हस्तियों की भी लिस्ट बनाई जा रही है.

राधे राधे

बिग बॉस की टीम से जुड़े लोगों के अनुसार इस साल के बिग बॉस के घर में राधे मां नज़र आ सकती हैं लेकिन राधे मां की ओर से इस बात का खंडन किया गया है.

राधे मां के प्रवक्ता संजीव गुप्ता ने बीबीसी को बताया,"बिग बॉस की टीम की बात वो जानें, लेकिन हमारा पक्ष मैं आपको बता सकता हूं, राधे मां किसी टीवी शो में नहीं जा रही हैं."

संजीव के मुताबिक़, "ये हमारे ख़िलाफ़ किए जा रहे मीडिया दुष्प्रचार का ही हिस्सा है, राधे मां इन सभी सांसारिक चीज़ों से उपर हैं और वो किसी टीवी रिएलिटी शो का हिस्सा नहीं हैं."

सलमान

जहां राधे मां का नाम अभी घर में आना तय नहीं है वहीं होस्ट सलमान के नाम पर भी संशय है.

सलमान बीते साल कह चुके हैं कि वो बिग बॉस के 9वें सीज़न को होस्ट नहीं करना चाहते लेकिन बिग बॉस की टीम का कहना है कि उन्होनें सलमान को मना लिया है.

हालांकि लीगल मामलों की जानकार दीपा नायर का मानना है कि सलमान के लिए यह डील मुश्किल है.

दीपा कहती हैं, "सलमान अगर बिग बॉस के लिए हां भर देते हैं और इस बीच सुप्रीम कोर्ट उनको सज़ा सुना देता है तो सलमान को ज़मानत मिलना मुश्किल हो जाएगा, ऐसे में उन्हें शो बीच में भी छोड़ना पड़ सकता है."

मुंबई के अख़बार डीएनए के मुताबिक़ सलमान ख़ान हर एपिसोड के लिए 10 करोड़ रुपए की रक़म पर मान गए हैं लेकिन बीबीसी के फ़ोन करने पर न सलमान और न ही बिग बॉस की ओर से इस बात की पुष्टि की गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)