'अपने एक लाख डॉलर लेकर जाओ'

एपल वन कंप्यूटर

इमेज स्रोत, SPL

अमरीका के सैन फ़्रांसिस्को शहर में एक महिला ने दुर्लभ ऐपल वन कंप्यूटर कबाड़ में दे दिया.

आज इसकी क़ीमत दो लाख डॉलर यानी करीब एक करोड़ तीस लाख रुपए आंकी जा रही है.

रिसाइक्लिंग सेंटर ने कहा है कि उन्हें उस महिला की तलाश है, लेकिन उसने अपना कोई पता ठिकाना नहीं दिया है.

वोज़निऐक का बनाया कंप्यूटर

कंप्यूटर

इमेज स्रोत, Thinkstock

यह ऐपल के बिल्कुल शुरुआती कंप्यूटरों में शामिल है, जिन्हें ऐपल के संस्थापकों में से एक स्टीव वोज़निऐक ने अपने हाथों से बनाया था.

इस तरह के सिर्फ दो सौ कंप्यूटर बनाए गए थे. जुलाई में 1976 में ये कंप्यूटर 666.66 डॉलर में बिका था. माना जाता है कि पूरी दुनिया में इस तरह के सिर्फ़ 66 कंप्यूटर बचे हुए हैं.

इस मशीन में सिर्फ चार किलोबाइट की मेमोरी है.

कंप्यूटर केबल

इमेज स्रोत, Getty

कबाड़ खरीदने-बेचने वाली कंपनी क्लीन बे एरिया का कहना है कि एक दिन 60-70 साल की एक महिला उसकी दुकान में कई डिब्बे छोड़ गईं.

महिला ने अपना कोई नाम पता नहीं दिया. डिब्बों के खोलने पर यह नायाब कम्प्यूटर निकला.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)