सानिया इतिहास के एक और पायदान के क़रीब

सानिया और हिंगिस

इमेज स्रोत, AP

भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने इतालवी जोड़ी फ्लाविया पनेटा और सारा इरानी को 6-4, 6-1 से सीधे सेटों में हरा दिया है और अब वो यूएस ओपन के फ़ाइनल में पहुंच गई हैं.

1 घंटे और 17 मिनट चले इस मैच में इतालवी जोड़ी ने पहले सेट में थोड़ा बहुत ज़ोर दिखाया लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं.

<documentLink href="/hindi/multimedia/2015/09/150910_sania_mirza_sdp" document-type="audio"> सुनिए: सानिया मिर्ज़ा से बातचीत </documentLink>

उसके बाद तो सानिया और हिंगिस ने उन्हें दूसरे सेट में कोई भी मौका नहीं दिया और केवल 28 मिनट में दूसरा सेट अपने नाम कर लिया.

विश्व की पूर्व नंबर एक ख़िलाड़ी रहीं बेलारूस की विक्टोरिया अजरेंका बुधवार को यूएस ओपन टेनिस मुक़ाबले में महिलाओं के सिंगल्स मुक़ाबले में रोमानिया की सिमोना हेलेप से हार गईं.

विश्व की दूसरे नंबर की ख़िलाड़ी सिमोना ने मौजूदा विश्व की 20वें नंबर की खिलाड़ी विक्टोरिया को 6-3, 4-6, 6-4 से क्वार्टर फाइनल में हरा दिया.

विक्टोरिया दूसरा सेट जीतने में कामयाब रहीं लेकिन मैच नहीं जीत पाईं. विक्टोरिया ने जहां 42 अनफोर्स्ड एरर किए वहीं सिमोना ने केवल 19 ही अनफोर्स्ड एरर किए.

अब सिमोना का मुक़ाबला सेमीफाइनल में विश्व की 27वें नंबर की ख़िलाड़ी इटली की फ्लाविया पनेटा से होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)