तीसरा वनडे दक्षिण अफ़्रीका के नाम

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच राजकोट में खेला गया तीसरा वनडे मैच दक्षिण अफ़्रीका ने 18 रनों से जीत लिया है.

जीत के लिए भारत को 271 रन चाहिए थे लेकिन 50 ओवरों में भारतीय टीम छह विकेट के नुकसान पर 252 रन ही बना पाई.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शानदार 103 रन बनाए तो मोर्केल ने चार विकेट लिए.

भारतीय पारी

दक्षिण अफ़्रीका के 270 रनों के जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की. सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन मोर्केल के गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए.

लेकिन रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली और विराट कोहली ने भी उनका पूरा साथ दिया. रोहित 74 गेंदों में 65 रन बनाकर डूमिनी की गेंद पर आउट हुए.

कोहली ने दूसरे छोर से बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और कप्तान धोनी ने उनका बख़ूबी साथ निभाया. लेकिन मोर्कल ने एक बार अपना कमाल दिखाया. उन्होंने धोनी को अर्धशतक से पहले 47 रनों पर आउट कर दिया.

धोनी की जगह आए सुरेश रैना बिना खाता खोले ही वापस चले गए. इस बीच लग रहा था कि कोहली अपना शतक पूरा कर लेंगे.

लेकिन मार्केल ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए 46वें ओवर में कोहली को चलता किया. कोहली ने 99 गेंदों में 77 रन बनाए.

उस समय भारत का स्कोर था पाँच विकेट पर 216 रन और अभी चार ओवर बाकी थे. उनके बाद रहाणे से भारत को उम्मीद थी लेकिन मार्केल ने अपनी घातक फॉर्म जारी रखी और मात्र चार रन के स्कोर पर रहाणे को आउट कर दिया.

पूरी टीम 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 252 रन ही बना पाई.

क्विंटन डी कॉक का शतक

क्विंटन डे कॉक

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और शुरुआत अच्छी रही.

ओपनर क्विंटन डे कॉक ने पहले विकेट के लिए डेविड मिलर के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की.

मिलर ने 41 गेंदों पर 33 रन बनाएं. हालांकि उनके बाद आए हाशिम अमला सिर्फ़ पाँच रन बनाकर ही आउट हो गए. उन्हें अमित मिश्र की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट किया.

इसके बाद आए फ़ैफ डे प्लेसिस भी विकेट पर जम गए और सधा हुआ अर्धशतक जड़ा. प्लेसिस 60 रन बनाकर मोहित शर्मा की गेंद पर आउट हुए.

क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ा. वे 40वें ओवर में 103 रन बनाकर रन आउट हुए. तब वे दक्षिण अफ़्रीका को चार विकेट पर 210 रनों तक पहुँचा चुके थे.

हालांकि बाद के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए. 50 ओवरों में दक्षिण अफ़्रीका ने सात विकेट पर 270 रन बनाए.

भारत की ओर से मोहित शर्मा ने दो, हरभजन, अमित मिश्रा और अक्षर ने एक-एक विकेट लिए.

दक्षिण अफ़्रीका सिरीज़ में अब 2-1 से आगे है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)