इस्लामिक स्टेट ने 'जारी किए' सोने के सिक्के

  • ज़ैनुल आबिद
  • बीबीसी मॉनिटरिंग
इस्लामिक स्टेट सोने के सिक्के

इमेज स्रोत,

सीरिया और इराक़ के बड़े हिस्से पर काबिज़ कट्टरपंथी इस्लामी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने सोने के सिक्के जारी करने का दावा किया है.

शनिवार को जारी एक वीडियो में इस्लामिक स्टेट ने दावा किया है कि सोने के सिक्के जारी करके उसने अमरीकी पूंजीवादी व्यवस्था को चुनौती दी है.

इस्लामिक स्टेट की मीडिया शाखा अल-हयात ने एक घंटे के इस वीडियो को 'रिटर्न ऑफ़ गोल्ड दीनार' नाम से जारी किया है. दिलचस्प ये है कि इस्लामिक स्टेट ने अपने वीडियो में कई हॉलीवुड फ़िल्मों के दृश्य भी शामिल किए हैं और तैयार किए गए सोने के नए सिक्कों को भी दिखाया है.

21 कैरट का सिक्का

समूह ने कहा है कि उसका सोने का सिक्का 'क़ाग़ज़ी डॉलर' को चुनौती देगा.

वीडियो में कहा गया है, "अमरीका ने इसराइल की स्थापना की, पूंजीवाद की भ्रष्ट व्यवस्था स्थापित की और लोगों पर डॉलर नाम का क़ाग़ज़ थोप दिया."

सोने के सिक्के

इमेज स्रोत, reuters

इमेज कैप्शन, वीडियो में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट अब तेल के बदले सिर्फ़ सोना ही स्वीकार करेगा. (फ़ाइल फ़ोटो)

आईएस का एक दिनार 21 कैरट का सिक्का है जिसका वजन 4.25 ग्राम है जबकि पाँच दीनार के सिक्के का वजन 21.25 ग्राम है. छोटे लेनदेन के लिए चांदी की दिरहम के तीन सिक्के जारी किए गए हैं जबकि तांबे के दो सिक्के जारी किए गए हैं.

'तेल केवल सोने के बदले में'

समूह के मुताबिक सिक्कों पर किसी मनुष्य या जानवर की तस्वीर नहीं हैं बल्कि इस्लामी इतिहास से जुड़ी चीज़े हैं.

एक सिक्के पर गेंहू की सात बालें हैं, अल अक़्सा मस्जिद है और तलवार और ढाल है.

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

इस्लामिक स्टेट का कहना है कि अब वह तेल को सिर्फ़ सोने के बदले में ही बेचेगा और 'फ़र्ज़ी नोट' स्वीकार नहीं करेगा.

इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े में तेल उत्पादन के कई बड़े इलाक़े हैं.

इस्लामिक स्टेट की शूरा परिषद ने पिछले साल सोने के सिक्के बनाने के आदेश दिए थे.

फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में इन सिक्कों का इस्तेमाल आम हो गया है या नहीं.

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)