पत्नी का फेसबुक हत्यारा दोषी क़रार

डेरेक मेडिना पत्नी की हत्या का दोषी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, डेरेक मेडिना पत्नी की हत्या का दोषी

अमरीकी राज्य फ़्लोरिडा की एक अदालत ने उस व्यक्ति को हत्या का दोषी क़रार दिया है, जिन्होंने पत्नी की हत्या कर शव की फ़ोटो फ़ेसबुक पर पोस्ट की थी.

डेरेक मेडिना ने माना कि उन्होंने अपने मोबाइल फ़ोन से शव की फ़ोटो लेकर उसे फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था.

फ़ोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था कि उन्हें जेल जाने या इस हत्या के आरोप में मौत की सज़ा पाने का अंदेशा है.

यह घटना अगस्त 2013 की है. इस मामले में मेडिना को उम्रक़ैद हो सकती है.

मेडिना जूरी को इस बात का यक़ीन दिला पाने में नाकाम रहे कि उन्होंने आत्मरक्षा में अपनी पत्नी जेनिफ़र अल्फ़ांसो पर गोलियां चलाई थीं.

उन्होंने कहा कि जेनिफ़र अल्फ़ांसो को उस समय गोली मारी जब वो घर में उन्हें चाकू लेकर डरा रही थीं. लेकिन अभियोजकों का कहना है कि वो घर के फ़र्श पर गिरी हुई थीं.

अभियोजकों ने साबित किया कि 27 साल की जेनिफ़र को जब गोली मारी गई, तब उन्हें अपनी जान का ख़तरा था.

मेडिना ने अपनी पत्नी से कहा था कि अगर उसने उन्हें छोड़ा तो वे उसकी हत्या कर देंगे और जेनिफ़र ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह उन्हें छोड़ने वाली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)