पूर्व मंत्री ने की बच्ची पैदा करने में मदद

फिलिप डूस्ट ब्लाज़ी

इमेज स्रोत, AFP

बीच उड़ान के दौरान प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला की सहायता के लिए फ़्रांस के पूर्व विदेश मंत्री सामने आए और बच्ची पैदा करने में मदद भी की.

फ़्रांस के पूर्व विदेश मंत्री फिलिप डूस्ट ब्लाज़ी गैबन की राजधानी लिब्रेविले से पेरिस आ रहे एयर फ़्रांस के उस विमान में सवार थे.

विमान जब अल्जीरिया के ऊपर से उड़ान भर रहा था, विमान में यह घोषणा की गई कि एक महिला प्रसव पीड़ा में है और अगर विमान में कोई डॉक्टर हो तो कृपया मदद करे.

डूस्ट ब्लाज़ी विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सम्मेलन से लौट रहे थे. वे डॉक्टर भी हैं और पहले कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं.

उन्होंने बच्ची पैदा करने में नर्स की मदद की. माना जा रहा है कि माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

डूस्ट ब्लाज़ी ने बताया, "एक युवा महिला सात महीने की गर्भवती थी और प्रसव पीड़ा में थी. हमने विमान की सतह पर तौलिया और तकिया रखकर बच्ची पैदा करवाई."

उन्होंने उस महिला की तारीफ़ की और कहा कि उस समय विमान में दवाएँ भी कम ही थी.

डूस्ट ब्लाज़ी 2005 से 2007 तक फ़्रांस के विदेश मंत्री थे और इस समय वे संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)