बनारस: कांग्रेस विधायक समेत 48 गिरफ़्तार

  • रौशन कुमार
  • वाराणसी से बीबीसी हिंदी डॉट कॉ़म के लिए
कांग्रेस विधायक अजय राय ने लोकसभा चुनावों में मोदी को बनारस में टक्कर दी थी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन,

कांग्रेस विधायक अजय राय ने लोकसभा चुनावों में मोदी को बनारस में टक्कर दी थी

उत्तर प्रदेश के बनारस में पैदा तनाव के सिलसिले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक अजय राय समेत 48 लोगों को गिरफ़्तार किया है जबकि 105 लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द एफ़आईआर दर्ज की है.

बनारस में बीते दिनों 'संतों पर लाठीचार्ज' के विरोध में सोमवार को 'अन्याय प्रतिकार रैली' निकाली गई, लेकिन इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़पों से हालात तनावपूर्ण हो गए.

जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के कई वाहनों को आग लगाई, वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी हुई.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और हवाई फ़ायरिंग भी की.

हिंसक झड़पों में कुछ मीडियाकर्मियों को चोटें भी आई हैं.

क्यों है विवाद

वाराणसी में पुलिस प्रवक्ता सच्चिदानंद राय ने बताया कि 48 लोगों को अब तक गिरफ़्तार किया गया है, जबकि कई अज्ञात के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार कांग्रेस विधायक अजय राय को एयरपोर्ट के पास गिरफ़्तार किया गया है.

लोकसभा चुनावों में अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

कांग्रेस विधायक पर बलवा, आगज़नी, संपत्ति को नुक़सान और हत्या का प्रयास जैसे संगीन आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.

सोमवार की रैली 22 सितंबर को हुए लाठी चार्ज के विरोध में थी, जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद ये साधु गणेश प्रतिमा का विसर्जन गंगा में करना चाह रहे थे और पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)