'सांसद माल्या देश से बाहर जा चुके हैं'

विजय माल्या

इमेज स्रोत, KINGFISHER

भारत सरकार के अटार्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि उद्योगपति विजय माल्या देश के बाहर जा चुके हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अटार्नी जनरल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो से मिली जानकारी के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में ऐसा कहा है.

विजय माल्या की कंपनियों पर बैंकों का दिया हज़ारों करोड़ रुपए का कर्ज़ बाक़ी है और वो इसे चुकाने में डिफ़ॉल्ट कर चुके हैं.

देश के 17 बड़े बैंकों ने माल्या के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और कोर्ट से अनुरोध किया है कि माल्या का पासपोर्ट ज़ब्त किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए विजय माल्या को नोटिस जारी कर दो हफ़्ते में जवाब देने को कहा है.

अदालत ने कहा कि माल्या को यह नोटिस उनकी राज्यसभा वाली ईमेल आईडी से लंदन स्थित भारतीय दूतावास के जरिए भेजा जाए.

कोर्ट को अटार्नी जनरल ने ये भी बताया कि विदेशों में माल्या के एसेट उन पर कर्ज़ की तुलना में कहीं अधिक हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)