'बादल हैं भारत के मंडेला,' ट्विटर पर बवाल..

मोदी

इमेज स्रोत, AFP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि 'अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल भारत के नेल्‍सन मंडेला हैं.'

उन्होंने कहा कि बादल 'वो महान नेता हैं जिन्हें आज़ाद हिंंदुस्तान में संघर्ष करते हुए भिन्न कारणों से क़रीब दो दशक जेल में रहना पड़ा.'

मोदी के भाषण के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर ट्विटर हैशटैग #YoBadalSoMandela, यानि जैसे बादल-वैसे मंडेला, ट्रेंड करने लगा.

ज़्यादातर लोग इस बारे में ट्विटर पर मज़ाक करने लगे तो कई लोगों ने इस तुलना पर हैरानी जताई.

जेल में बिताए समय पर विवाद

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में विज्ञान भवन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 113वीं जयंती के अवसर पर एक क्रार्यक्रम में इमरजेंसी पर अपने अनुभवों के बारे में बोल रहे थे.

इसी दौरान मोदी ने मुख्यमंत्री बादल के बारे में बात कही. दक्षिण अफ़्रीका में रंगभेद के ख़िलाफ़ दशकों तक संघर्ष करने वाले नेल्‍सन मंडेला लगभग तीन दशक जेल में बिताए थे.

मोदी का ट्वीट

इमेज स्रोत, PMO INDIA

अकाली दल का समर्थन करने वालों के बीच इमरजेंसी के दौरान प्रकाश सिंह बादल के जेल जाने और राजनीतिक जीवन में कुल कई वर्ष जेल में बिताने की बात प्रचलित है.

हालाँकि कई जानकार इस पर सवाल उठाते हैं और कहते हैं कि ये कुल अवधि पाँच या छह साल ही होगी.

अकाली दल या फिर पंजाब सरकार ने बादल के जेल में बिताए कुल समय के बारे में कोई पुख़्ता सबूत सामने नहीं रखे हैं.

'किसान मर रहे हैं, बादल हैं मंडेला?'

केजरीवाल

इमेज स्रोत, AP

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया, ''बादल भारत के नेल्सन मंडेला हैं?''

आम आदमी पार्टी के एक अन्य नेता और कवि कुमार विश्वास ने दो ट्वीट किए और लिखा ''पंजाब को अपने निजी मंडेला मुबारक हों'' ; ''स्वर्गीय मंडेला जी को मरणोंपरांत एक और 'नोबेल'.''

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप बाजवा ने ट्वीट किया, "बादल के शासनकाल में किसान मर रहे हैं, 70 फ़ीसदी पंजाबी युवा मादक पदार्थों के आदी हो गए हैं और मोदी कहते हैं कि बादल भारत के मंडेला हैं!"

'आप' के लिए प्रचार करने वाले संगीतकार विशाल ददलानी कहते हैं, ''कौन कहता है... बादल की तुलना मंडेला से की? हाहाहा..''

प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, ''आज मंडेला की एक और बार मौत हो गई, नेल्सन मंडेला के साथ तुलना शर्मनाक़ है.''

मंदीप सिंह बाजवा ने लिखा, ''नरेंद्र भाई आगे शायद ये भी कह दें कि सुखबीर सिंह बादल भारत के मुहम्मद बिन तुग़लक़ हैं.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)