भारत और श्रीलंका के बीच निर्णायक टेस्ट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

इमेज स्रोत, AFP

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 20 कंपनियों के शेयरों के निलंबन का आदेश दिया है. ये कंपनियां आज से अगले आदेश तक शेयरों की ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगी.

बीएसई के मुताबिक़ ये क़दम निवेशकों की सुरक्षा के लिहाज़ से उठाया गया है.

तीसरा टेस्ट

विराट कोहली और मैथ्यूज़

इमेज स्रोत, Reuters

भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से कोलंबो में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में दोनों देश एक-एक मैच जीत चुके हैं.

ऐसे में सीरीज़ का नतीजा आज से शुरु हो रहे टेस्ट मैच पर निर्भर करेगा.

बीसीसीआई की वर्किंग कमेटी की मीटिंग कोलकाता में होनी है. इसमें इंडियन प्रीमियर लीग पर चर्चा होगी.

फैंटम

सैफ अली खान, कटरीना कैफ, कबीर खान

इमेज स्रोत, SPICE

अभिनेता सैफ़ अली खान और कटरीना कैफ़ की फिल्म 'फैंटम' आज रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर ख़ान ने किया है, जो इससे पहले अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने ज़रिए बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे लहरा चुके हैं.

वहीं एजाज़ ख़ान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बांके की क्रेज़ी बारात' भी आज ही रिलीज़ हो रही है.

ओणम की धूम

ओणम

दक्षिण भारत में शुक्रवार को ओणम पर्व आज मनाया जाएगा. घरों को फूलों और रंगोली से सजाने के साथ साथ केरल में इस दिन नौका दौड़ का भी आयोजन होता है.

ग्रीस में चुनाव

एलेक्सिस त्सिप्रास

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, एलेक्सिस त्सिप्रास ने ग्रीस के प्रधानमंत्री पद से इ्स्तीफ़ा दे दिया है.

ग्रीस में सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख वासिलिकी थनोउ की अगुवाई में केयरटेकर सरकार शपथ लेगी. ग्रीस में प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के इस्तीफ़े के बाद ये व्यवस्था की जा रही है.

ग्रीस में वक्त से पहले चुनाव होंगे. मतदान 20 सितंबर को होने की उम्मीद है.

थाईलैंड में शुक्रवार को एक कोर्ट ये तय करेगी कि निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन चिनावाट के ख़िलाफ़ सेना के अपमान के मामले में मामला चलाया जाए या नहीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)