क्रिस गेल के तूफ़ान में उड़ गया पंजाब

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, AP

अकेले क्रिस गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब को हरा दिया.

आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की और किंग्स इलेवन पंजाब को 138 रनों से हरा दिया.

जीत के लिए 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब 88 रनों पर ऑल आउट हो गई.

क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BBC World Service

बैंगलोर के लिए मिचेल स्टार्क और श्रीनाथ अरविंद ने 4-4 विकेट लिए.

पंजाब की पूरी टीम मिलकर उतने रन भी नहीं बना पाई जितने अकेले क्रिस गेल ने बना दिए.

गेल का तूफ़ान

पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए.

क्रिस गेल ने सिर्फ़ 57 गेंदों पर तूफ़ानी 117 रन ठोक डाले.

उनकी पारी में 12 छक्के और सात चौके शामिल थे.

उनके अलावा ए बी डीविलियर्स ने 24 गेदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)