फ़्लाइट के दौरान पायलट की मौत

अमरीका में फ़िनीक्स से बोस्टन जा रही एक फ़्लाइट के दौरान पायलट की मौत हो गई.

57 वर्षीय कैप्टन माइकल जॉनस्टन जिस विमान को उड़ा रहे थे, उस पर 147 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.

'अमेरिकन' एयरलाइंस का कहा है कि काम करते हुए कैप्टन जॉनस्टन का निधन हुआ.

इसके बाद फ़र्स्ट ऑफ़िसर ने विमान को अपने नियंत्रण में ले लिया और सिराकस में विमान को सुरक्षित तरीक़े से उतारा गया.

'दिल का दौरा'

जॉनस्टन की पत्नी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनसे कहा गया है कि उनके पति की मौत संभवतः दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

जॉनस्टन की 2006 में दो बार बायपास सर्जरी हुई थी.

विमान पर सवार यात्रियों का कहना है कि कैप्टन की तबीयत ख़राब होने की सूचना मिलने से पहले उन्हें विमान की गति में हलचल महसूस हुई थी.

बाद में यात्रियों को बोस्टन जाने के लिए जब दूसरी फ़्लाइट पर बिठाया गया तो उन्हें पायलट की मौत के बारे में बताया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)