15 अप्रैल से फिर शुरु होगा ऑड-ईवन

दिल्ली में 15 अप्रैल से सड़कों पर वाहनों के उतरने के लिए ऑड ईवन फ़ॉर्मूला का दूसरा चरण लागू किया जाएगा. ये 15 से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना में महिलाओं को छूट रहेगी.

उन्होंने ये भी कहा कि अगर यदि दूसरा चरण सफल रहता है तो इसके बाद हर महीने 15 दिन के लिए इस योजना को लागू किया जाएगा.

इस योजना का पहला प्रयोग एक से 15 जनवरी को किया गया था जिस पर ज़्यादातर लोगों का रवैया सकारात्मक रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)