फिर से सोशल हुए 'भाईजान'...

  • सुशांत एस मोहन
  • बीबीसी संवाददाता, मुंबई

सलमान ख़ान को हिट एंड रन मामले में अदालत से राहत मिलने के बाद सलमान ख़ान कुछ समय के लिए ट्विटर से गायब थे लेकिन सलमान एक बार फ़िर जोर-शोर से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं.

हाल ही में सलमान ने अपनी फ़िल्म बजरंगी भाईजान का पहला पोस्टर ट्विटर पर ही लांच किया.

कश्मीर में अपनी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान सलमान ने अचानक अपने 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स को चौंका दिया जब उन्होंने ट्वीट किया, "कश्मीर बहुत अमीर, प्राकृतिक सुंदरता के संदर्भ में. माशाल्लाह, माशाल्लाह !!"

सलमान ने इस ट्वीट के तुरंत बाद लिखा, "माशाल्लाह से याद आया, कटरीना कैफ़ भी तो कश्मीर से है."

सलमान जो कभी ख़ुल कर कटरीना या अपनी किसी और महिला मित्र के बारे में बात नहीं करते अचानक इस मूड में आ गए ये बात हैरान कर देने वाली थी.

वरुण की तारीफ़

करण जौहर के ड्रीम प्रॉजेक्ट "शुद्धि" से सलमान ख़ान ने अपने आप को अलग कर लिया और सूत्रों के मुताबिक सलमान ने यह फ़ैसला क़ानूनी वजहों के चलते लिया है.

सलमान के बाद करण जौहर ने इस फ़िल्म के लिए वरुण धवन और आलिया भट्ट को अपनी फिल्म 'शुद्धि' के लिए साइन कर लिया है.

इस उपलब्धि पर सलमान ने वरूण को भी ट्वीट से ही मुबारक़बाद दी,"कमाल करते हो वरुण धवन, आपने अपने पिता और मुझे दोनों को गौरवान्वित महसूस कराया है, हैप्पी शुद्धि."

'रॉकी' और 'दबंग'

सलमान ख़ान के फ़ैन्स तो बहुत हैं लेकिन ख़ुद सलमान हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन के प्रशंसक हैं.

सलमान ने हाल ही में ट्वीट किया था, "अगर किसी को फॉलो करना है? बाहर का..तो इन्हें करो आपके हीरो का हीरो, सिल्वेस्टर स्टेलॉन".

सलमान के इस ट्वीट के बदले में हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर ने भी सलमान ख़ान को अपनी नामी फ़िल्म फ़्रेंचाईज़ी एक्सपेंडेबल्स के अगले भाग में साथ काम करने का प्रस्ताव दे दिया.

'शत्रु' की नकल

आजकल जब ऑनलाईन वर्ल्ड में 'डबस्मैश' का चस्का सभी को लगा हुआ है तो सलमान ने भी इसे चुनने में देरी नहीं की.

सलमान ने बॉलीवुड के शॉट्गन कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की नकल की और इसमें एक मज़ेदार तड़का तब लगा जब सलमान ख़ान के साथ शत्रुघ्न की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आई.

इस वीडियो में सलमान और सोनाक्षी, शत्रुघ्न सिन्हा के बड़े ही लोकप्रिय किरदार "छेनु" की नकल करते नज़र आ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)