आईएस नेता की विधवा क्यों हैं चर्चा में?

कायला मूलर

इमेज स्रोत, Daily Courier Prescott AZ

ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन के नेता अबु सय्याफ़ की विधवा पर अमरीकी नागरिक कायला मूलर के अपहरण और हत्या की साज़िश रचने के आरोप तय किए गए हैं.

सय्याफ़ की विधवा नसरीन असद इब्राहिम बहार जिन्हें उम्म सय्याफ़ के नाम से भी जाना जाता है फ़िलहाल इराक़ में क़ैद हैं.

मूलर बतौर राहतकर्मी सीरिया के एलप्पो में काम कर रही थीं जहां उन्हें 2013 में अग़वा कर लिया गया.

अभियोजन पक्ष के वकील के मुताबिक़ अबु सय्याफ़ ने कायला मूलर को बंधक बनाया था.

आरोप ये भी है कि क़ैद में आईएस प्रमुख अबु बकर अल-बग़दादी ने मूलर के साथ कई बार बलात्कार किया.

अबु सय्याफ़ की पिछले साल अमरीकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मौत हो गई थी.

अल-बगदादी

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी सेना ने नसरीन को तीन महीने क़ैद में रखा था जिसके बाद उन्हें इराक़ी अधिकारियों को सौंप दिया गया था.

पूछताछ में उम्म सय्याफ़ ने क़बूल किया कि वो मूलर को अग़वा कराने के लिए ज़िम्मेदार थीं. नसरीन के मुताबिक़ अल-बग़दादी कभी-कभी उनके घर में रुकते थे. इस दौरान वो मूलर पर अपना हक़ जताते थे.

अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई के मुताबिक़ अल-बग़दादी ने मूलर को अपनी दासी बना रखा था.

एफ़बीआई की पूछताछ में उम्म सय्याफ़ ने स्वीकार किया कि उनका परिवार आईएस के बनने के पहले इराक़ के अल-क़ायदा से जुड़ा था.

कायला मूलर

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी न्याय मंत्रालय ने कहा है कि वो कायला के लिए इंसाफ़ की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

दोष साबित होने पर नसरीन को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई जा सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)