पिचाई सबसे ज़्यादा तनख़्वाह पाने वाले अमरीकी सीईओ

सुंदर पिचाई

इमेज स्रोत, Getty

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अमरीका में सबसे ज़्यादा तनख़्वाह पाने वाले कंपनी प्रमुख बन गए हैं.

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को गूगल ने 19 करोड़ 90 लाख डॉलर यानी लगभग 1300 करोड़ रुपए के शेयर दिए गए हैं.

पिचाई को तीन फ़रवरी को 'अल्फ़ाबेट इंक' ने 2,73,328 शेयर दिए जिनकी क़ीमत 19 करोड़ 90 लाख डॉलर है. अल्फ़ाबेट इंक गूगल की नई मूल कंपनी है.

ये जानकारी यूएस सिक्यूरिटी एन्ड एक्सचेंज कमिशन में फ़ाइल किए गए स्टेटमेन्ट में है.

इसके बाद पिचाई के पास क़रीब 65 करोड़ 50 लाख डॉलर यानी लगभग 4300 करोड़ रुपए के शेयर हो जाएंगे.

गूगल

इमेज स्रोत, AP

फ़ोर्ब्स के मुताबिक़ गूगल के मालिक लैरी पेज की दौलत 34.6 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन की 33.9 अरब डॉलर है.

2015 में सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की फ़ोर्ब्स सूची में सबसे ऊपर फ़ार्मा कंपनी मेककेसन के जॉन हैमरग्रेन का नाम था.

पिछले हफ़्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक़ अल्फ़ाबेट, एपल को पछाड़ सबसे क़ीमती कंपनी बन गई है.

पिछले साल दिसंबर के अंत तक तीन महीनों में 'एल्फ़ाबेट' ने क़रीब 4.9 अरब डॉलर का मुनाफ़ा कमाया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)