पठानकोट में 'पांचों चरमपंथी मारे गए'

  • रविंद्र सिंह रोबिन
  • बीबीसी हिंदी के लिए

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पठानकोट में हमले के बाद जारी अभियान में अब तक पांच हमलावरों को मार दिया गया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "मैं हमारे सशस्त्र बलों और अन्य सुरक्षा बलों को पठानकोट अभियान में सभी पांचों आतंकवादियों को खत्म करने पर बधाई देता हूं."

उन्होंने इस दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के साथ भी संवेदनाएं जताई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ गरुड़ दस्ते के एक कमांडो समेत तीन सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई है.

अधिकारियों के मुताबिक़ पाकिस्तान सीमा के क़रीब पठानकोट में अब भी अभियान जारी है जहां शनिवार तड़के कुछ बंदूकधारी वायुसेना के परिसर में घुस आए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके कहा है, ''ऑपरेशन जारी है. फ़िलहाल हालात को संभालने पर हमारा फ़ोकस है. अभी इस मौक़े पर और कुछ कह पाना जल्दबाज़ी होगी.''

इस बीच, भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके पास ऐसी खुफिया जानकारी थी कि कुछ चरमपंथी पठानकोट क्षेत्र के सैन्य ठिकानों में घुसने का प्रयास कर सकते हैं.

वायुसेना के बयान में कहा गया है कि इस जानकारी के आधार पर पूरी सतर्कता बरती गई और उनके प्रयासों को नाकाम बनाने के लिए क़दम उठाए गए.

बयान के मुताबिक सभी एजेंसियों के सहयोग से हवाई निगरानी तंत्र के जरिए चरमपंथियों के गुट का तभी पता लगा लिया जब वो पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में घुसे.

वायुसेना में कहा गया है कि तभी कदम उठाया गया और घुसपैठियों को छोटे से क्षेत्र तक सीमित कर दिया गया और वो स्टेशन के तकनीकी परिसर में नहीं जा सके जहां बेहद अहम उपकरण रखे थे.

दूसरी तरफ़, पठानकोट इलाक़े में अफ़वाहें हैं और लोगों को डर है कि हमलावर कहीं छिपे हुए हैं.

सुरक्षाबलों ने पहले 15 किलोमीटर क्षेत्र में चल रहे तलाशी अभियान को बढ़ाकर गुरदासपुर तक कर दिया है.

पठानकोट

इमेज स्रोत, Reuters

अधिकारियों ने बताया कि पांच से छह हमलावर भारतीय सेना की वर्दी में तड़के एयरबेस के नॉन ऑपरेशनल एरिया में घुसे थे. एयरबेस का यह इलाक़ा ज़्यादातर रिहाइशी है.

इससे पहले 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात की थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पंजाब पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) एचएस ढिल्लन के हवाले से कहा था कि मुठभेड़ ख़त्म हो गई है.

जम्मू-पठानकोट हाइवे पर गश्त बढ़ा दी गई है. पंजाब और जम्मू कश्मीर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पंजाब बॉर्डर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुंवर प्रताप सिंह ने बीबीसी को बताया, ''अकालगढ़ के पास एयरफ़ोर्स स्टेशन बेस में सुबह कुछ हथियारबंद लोग घुसे थे.''

हमलावरों से निपटने के लिए भारतीय सेना की चार टुकड़ियां, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स, कमांडो और हेलीकॉप्टर लगाए गए.

पंजाब में इससे पहले भी हमला हो चुका है. पिछले साल अगस्त में गुरदासपुर ज़िले में एक पुलिस थाने पर हमले में सात लोग मारे गए थे. बाद में तीन हमलावर पुलिस कार्रवाई में मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)