अंतिम संस्कार के वक्त 'सेल्फी' से नाराज़ अमिताभ

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक मित्र के अंतिम संस्कार के वक्त कुछ लोगों के 'सेल्फी' लेने की आलोचना की है.

उन्होंने इसे 'घृणित' बताया है.

अमिताभ ने पूरे वाक्या का फ़ेसबुक और ट्विटर पर जिक्र किया है.

अपने दोस्त के नाम का जिक्र उन्होंने नहीं किया लेकिन ये बताया है कि वो दिल्ली में रहते थे.

अमिताभ ने फ़ेसबुक पर लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त का अचानक निधन हो गया. ...बातचीत कर रहे थे और अचानक चले गए!! ये जीवन की भंगुरता है..."

आलोचना

अमिताभ का ट्विट

इमेज स्रोत, Twitter

इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने अंतिम संस्कार के वक्त लोगों के सेल्फी लेने की जानकारी साझा की और ऐसा करने की आलोचना की.

उन्होंने लिखा,"अंतिम संस्कार के वक्त लोग मोबाइल से तस्वीर और 'सेल्फी' ले रहे थे. ये बड़ा ही घृणित है. उन्हें मृतक के प्रति कोई सम्मान नहीं और जो मृतक को श्रद्धांजलि देने आए हैं, उनके लिए भी कोई सम्मान नहीं."

दरअसल ये लोग अमिताभ को देखकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश में थे.

फ़ेसबुक पर अमिताभ बच्चन के बयान को 40 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया जबकि उनके ट्विट को 487 बार रिट्विट किया जा चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)