झींगा खाने के बाद बिल ने बिगाड़ा स्वाद

चीन के एक रेस्टोरेंट में परिवार के साथ सी फूड (समुद्री भोजन) खाने गए एक व्यक्ति के मुँह का स्वाद उस समय बिगड़ गया, जब उन्होंने खाने का बिल देखा.

नानज़िंग निवासी जू अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने चिंदाओ गए थे. रविवार रात परिवार के साथ खाना खाने वो सांदे लाइव सी फूड एंड बारबेक्यूड होम कूक्ड डिशेज़ नाम के रेस्टोरेंट में गए.

स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़ जू और उनके परिवार ने झींगा मछली के एक पकवान का ऑर्डर दिया. मेन्यू में इसकी क़ीमत 38 यूआन लिखी थी.

खाने के बाद जू जब बिल देने लगे तो उन्हें बताया गया कि मेन्यू में लिखी क़ीमत प्रति झींगा के दर से है. रेस्टोरेंट ने झींगे के उस पकवान के लिए 1520 यूआन देने को कहा.

रेस्टोरेंट की आलोचना

रेस्टोरेंट की इस चालबाज़ी की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हो रही है.

रेस्टोरेंट के मेन्यू की फ़ोटो मीडिया में आई है. इसके मुताबिक़ 'समुद्र से पकड़े गए बड़े झींगे' नाम के इस पकवान की क़ीमत 38 यूआन है. जू ने कहा कि उन्हें अदरक में भूने गए 40 झींगे परोसे गए थे.

रेस्टोरेंट ने उन्हें 2700 यूआन का बिल चुकाने को कहा. इसमें झींगे के उस पकवान के अलावा अन्य पकवानों की क़ीमत शामिल थी.

जू ने जब इस रेस्टोरेंट के मालिक से आपत्ति की तो उन्होंने मेन्यू में सबसे नीचे लिखी लाइन की ओर इशारा किया, वहां लिखा था कि मेन्यू में दर्ज सी फूड की क़ीमत प्रति पीस के हिसाब से ली जाएगी.

यह देखकर जू ने बिल देने से इनकार कर दिया. इस पर रेस्टोरेंट के मालिक ने छड़ी निकालकर उन्हें पीटने की धमकी. इसके बाद पुलिस आई और दोनों में समझौता कराया. तब जू ने दो हज़ार यूआन का भुगतान किया.

रेस्टोरेंट मालिक ने बीज़िंग यूथ डेली से कहा कि वो ताज़ा पकड़े झींगों का इस्तेमाल पकवान बनाने में करते हैं, इसलिए इतनी अधिक क़ीमत वसूलते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)