पल्माइरा के मंदिर जब सलामत थे

पल्माइरा के दो हज़ार साल पुराने मंदिर को इस्लामिक स्टेट ने गिरा दिया.

पल्माइरा की मार्च, 2014 में ली गई तस्वीर
इमेज कैप्शन, सीरियाई अधिकारियों के अनुसार इस्लामिक स्टेट ने पल्माइरा के प्राचीन बालशमीन मंदिर को गिरा दिया है. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स(एसओएचआर) के अनुसार ये मंदिर क़रीब एक महीने पहले गिराया गया था. ये तस्वीर मार्च, 2014 में ली गई थी.
जनवरी, 2009 में ली गई तस्वीर
इमेज कैप्शन, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के कला संवाददाता विंसेट डॉड ने बताया कि ये मंदिर क़रीब दो हज़ार साल पुराना था. ये मुख्यतः रोमन शैली में बना था. ये मंदिर फ़ीनिशियन देवता का था जो आंधी और बारिश को देवता था. जनवरी, 2009 में ली गई तस्वीर.
मार्च, 2014 में ली गई एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, इस्लामिक स्टेट ने पल्माइरा पर इस साल मई में क़ब्ज़ा कर लिया था. उस समय से इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि ये चरमपंथी समूह यूनेस्को की इस वैश्विक धरोहर को तबाह कर सकता है. मार्च, 2014 में ली गई एक तस्वीर.
मार्च, 2014 में ली गई एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, यूनेस्को के अनुसार पल्माइरा प्राचीन काल में विश्व के प्रमुख सांस्कृतिक केंद्रों में एक था.
मार्च, 2014 में ली गई एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, यहाँ की ज़्यादा इमारतें रोमान साम्राज्य के दौर की है जिनका निर्माण पहली और दूसरी सदी में हुआ था.
मार्च, 2014 को ली गई तस्वीर
इमेज कैप्शन, पहली सदी के इस मंदिर को उस समय का सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक इमारत माना जाता है.
मार्च, 2014 में ली गई एक तस्वीर
इमेज कैप्शन, पल्माइरा सीरिया के राजधानी दमिश्क और दैर अल-ज़ौर शहर के बीच महत्वपूर्ण शहर है. इस शहर के पास गैस के इलाक़े हैं.
मार्च, 2014 में ली गई तस्वीर
इमेज कैप्शन, सीरिया में चार सालों तक चले गृहयुद्ध के निशान शहर में देखे जा सकते हैं.
मार्च, 2014 में ली गई तस्वीर
इमेज कैप्शन, वार्विक विश्वविद्यालय के क्लासिकल एंड प्राचीन इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर केविन बुचर कहते हैं, " पाल्माइरा मध्य पूर्व की एक बड़ी उपलब्धि है, ये रोमन काल के दूसरे शहरों से काफ़ी अलग है.
मार्च, 2014 में ली गई तस्वीर
इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर बुचर कहते हैं, " ये सांस्कृतिक और कलात्मक रूप से काफ़ी अलग है. दूसरों शहर में धनी वर्ग का प्रभाव रहा है लेकिन पल्माइरा के राजनीतिक जीवन में कारोबारी वर्ग का प्रभाव था. यहाँ के लोग रेगस्तान में कारोबारियों के कारवाँ की रक्षा में माहिर थे."
मार्च, 2014 में ली गई तस्वीर
इमेज कैप्शन, प्रोफ़ेसर बुचर कहते हैं, "वेनिस की तरह ये शहर काराबारी गतिविधियों का केंद्र था."