उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव

आज जिन ख़बरों पर रहेगी हमारी नज़र.

उत्तर प्रदेश में ज़िला और क्षेत्र पंचायत के चुनाव के बाद शनिवार से ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे.

इसके तहत राज्य में 58,909 गांवों के मुखिया चुने जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव 28 नवंबर के अलावा एक, पांच और नौ दिसंबर को चार चरण में होंगे. इसमें 11 करोड़ लोग वोट देंगे.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय निर्यात उत्पादों और सेवाओं की दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से शुरू हो रही है.

फ़ेडरेशन आॅफ़ इंडियन एक्सपोर्ट आॅर्गेनाइज़ेशन की तरफ़ से होने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी.

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल रशीद ने कहा है कि उन्होंने शनिवार को सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है.

इस बैठक में मांग उठेगी कि इलाक़े में आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान शुरू किए जाएं.

उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से भी बात कर रहे हैं.

सीरिया में जारी हवाई हमलों में ब्रिटेन के शामिल होने का कई लोग आज लंदन में विरोध करेंगे.

प्रदर्शन के ज़रिए लोग सरकार से हमले बंद करने की अपील करेंगे. साथ ही इस मुद्दे पर संसद में वोटिंग भी होगी.

इंडियन सुपर लीग का 50वां मैच केरला ब्लास्टर्स एफ़सी और एफ़सी गोवा के बीच होगा.

कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)