लड़की की मौत पर पंजाब की राजनीति गरमाई

मोगा में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

आज जिन ख़बरों पर नज़र है उनमें पंजाब के मोगा में और झारखंड में अलग-अलग मुद्दों पर राजनीतिक दलों और स्वयंसेवी संगठनों के बंद और यमन में अरब सेनाओं की कार्रवाई प्रमुख हैं.

पंजाब: लड़की की मौत के बाद बंद

पंजाब के मोगा में हाल में कथित छेड़छाड़ की शिकार हुई लड़की की मौत के विरोध में कांग्रेस ने आज मोगा में बंद बुलाया है.

ये मामला पिछले सप्ताह मोगा में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार की कंपनी की बस से जुड़ा है. एक लड़की और उसकी मां को कथित तौर पर चलती बस से घक्का दिया गया जिसके बाद लड़की की मौत हो गई थी. रविवार को लड़की के परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री बादल से मिले थे.

आज ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में इस मामले में दायर एक याचिका की सुनवाई भी होने की संभावना है.

झारखंड: भूमि अध्यादेश के विरुद्ध बंद

लैंड बिल के विरोध प्रदर्शन में किसान

इमेज स्रोत, AP

केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ आज झारखंड बंद बुलाया गया है.

झारखंड विकास मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, समाजवादी पार्टी के अलावा विभिन्न जन संगठनों ने बंद बुलाया है.

बाल्टीमोर और अन्य शहरों में तनाव

बाल्टीमोर में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

बाल्टीमोर समेत अमरीका के कई शहरों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

एक काले युवक की पुलिस हिरासत में मौत के बाद कई शहरों में दंगे भड़क गए थे.

यमन: अरब सेनाओं की कार्रवाई

यमन

इमेज स्रोत, AFP

सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की 20 टुकड़ियां यमन के अदन शहर के किनारे पहुंच चुकी हैं.

हूती विद्रोहियों पर हवाई हमलों के बाद ये अरब गठबंधन का ज़मीनी हमले की दिशा में पहला कदम है.

यमन में हो रहे घटनाक्रम पर बीबीसी की नज़र बनी रहेगी.

नेपाल में अमरीकी मरीन

नेपाल भूकंप में बचे लोग

इमेज स्रोत, EPA

नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के एक सप्ताह बाद अमरीकी सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर राहत कार्यों में हिस्सा लेने पहुँच गए हैं.

भूकंप के बाद बारिश आने से अब नेपाल में महामारियों के फैलने का ख़तरा बढ़ गया है.

नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 7000 से अधिक हो गई है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)