लीबिया: नौका पलटीं, सैकड़ों मौतों की आशंका

लीबिया के तट के पास प्रवासियों को ले जा रहीं दो नौकाएं पलट गई हैं. इन नौकाओं में पांच सौ से ज़्यादा लोग सवार थे.

राहत और बचाव कार्य जारी है और अभी तक 21 लोगों को बचाया जा चुका है.

लेकिन सैकड़ों लोग लापता है जिनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. ये नौका लीबियाई शहर ज़ुवारा के पास पलटीं.

एक स्थानीय नागरिक ने बीबीसी को बताया कि कम से कम 100 शव ज़ुवारा के अस्पताल में ले जाए गए हैं.

पहली नौका पर 50 लोग सवार थे जिसने गुरुवार को मदद मांगी.

वहीं दूसरी नाव इसके घंटों बाद डूबी और उस पर 400 लोगों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है.

लीबियाई तट रक्षक बल नौका को खोजने के लिए अभियान चला रहे हैं, लेकिन ज़्यादातर लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

इस साल अभी तक लीबिया के रास्ते यूरोप जाने की कोशिशों में दो हजार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)