तो ये है जवानी का राज़?

  • जेम्स गैलेघर
  • स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट
युवा लड़की

इमेज स्रोत, Thinkstock

अब ने अक्सर महसूस किया होगा कि आखिर क्यों कुछ लोग लंबी उम्र में भी जवान दिखते हैं जबकि कुछ लोगों पर बुढ़ापा साफ़ दिखता है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने इस बात का पता लगा लिया है.

खोज के मुताबिक इंसानी डीएनए का पहला हिस्सा, द जेनेटिक कोड इस बात के लिए ज़िम्मेदार है कि आप कितने जवान दिखते हैं.

युवा लड़की

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

'करेंट बायोलॉजी जरनल' की रिपोर्ट के मुताबिक शरीर को हानिकारक यू वी किरणों से बचाने के लिए द म्यूटेशन को आनुवंशिक निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि ये बालों के रंग को लाल बना सकता है.

युवा

इमेज स्रोत, Thinkstock

विशेषज्ञ इस बात के लिए सावधान कर रहे हैं कि आंखों, त्वचा या बालों के रंग से खोज का निष्कर्ष भ्रमित हो सकता है.

'पर्सीव्ड एज' के अध्ययन को नीदरलैंड के इरास्मस विश्वविद्यालय के मेडिकल सेंटर और यूनिलीवर ने किया है.

कंपनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर डेविड गनन के मुताबिक, 'पर्सीव्ड एज' एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे सभी लोग वाकिफ़ हैं.

युवा

इमेज स्रोत, Thinkstock

उन्होंने बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट में कहा, "आप ऐसे दो लोगों से मिलते हैं जिनसे आप 10 सालों से नहीं मिले और आप नोटिस करते हैं कि उनमें से एक बिल्कुल वैसे ही दिखता है जैसी छवि आपको याद है और फिर दूसरे को देखते हैं और आप सोचने लगते हैं 'वाह इन्हें क्या हुआ?'."

2693 लोगों की बिना मेक-अप वाली तस्वीरों का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन किया गया जिससे ये पता लगाया जा सके कि वो कितने उम्र के लगते हैं. इसे उनके असली उम्र के साथ तुलना की गई.

युवा

इमेज स्रोत, Thinkstock

खोज का अगला पड़ाव था इन 2693 लोगों का डीएनए परिमार्जन करना जिससे किसी भी बदलाव या परिवर्तन का पता लगाया जा सके जो कम उम्र के दिखने वालों में ज्यादा व्याप्त है.

सभी तथ्य एमसी1आर जीन की तरफ इशारा करते हैं जो मेलानिन पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण हैं जो सीधे त्वचा के रंग पर असर डालता है और सूरज की हानिकारण किरणों से बचाता है.

लाल रंग के बाल

इमेज स्रोत, Thinkstock

लेकिन ये जीन कई अलग आकार और रूपों में आता है जो बालों के रंग को लाल बनाता है इसलिए इसका उप-नाम 'द जिंजर जीन' रखा गया है.

अध्ययन में पाया गया कि जीन के कुछ रूपों के कारण औसतन लोग अपनी उम्र से दो साल छोटे दिखते हैं उन लोगों के मुकाबले जिनमें एमसी1आर के दूसरे रूप पाए जाते हैं.

युवा

इमेज स्रोत, Thinkstock

इरासमस के प्रोफेसर मैनफ्रेड केयसर ने बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट को बताया, "खुशी की बात है कि हमने आखिरकार ऐसे जीन का पता लगा लिया और अब आगे हम ऐसी और भी खोज कर पाएंगे."

"ये रोचक है क्योंकि ये जानी पहचानी प्रक्रिया है जिसका अब तक कोई कारण नहीं मिल पाया था कि आखिर क्यों कुछ लोग जवान दिखते हैं."

अरब महिला

इमेज स्रोत, Thinkstock

हालांकि शोधकर्ता ये फिलहाल नहीं बता सके कि आखिर क्यों एमसी1आर का ऐसा असर होता है.

उन्होंने इस बात का अध्ययन किया कि इसके विभिन्न प्रकार धूप से त्वचा के नुकसान को बदल सकता है, लेकिन ये असली कारण नहीं लगता.

बूढ़ी औरत

इमेज स्रोत, Thinkstock

झुर्रियों बनने का कारण और क्या आप कुछ कर सकते हैं?

यूके मेडिकल रिसर्च काउंसिल के ह्यूमन जेनेटिक्स यूनिट के प्रोफेसर यान जैक्सन का कहना है कि ये अध्ययन बेहद रोचक है लेकिन जवानी बरकरार रखने के कारण से अभी भी अंजान हैं.

उन्होंने कहा, "एमसी1आर जीन, लाल बालों और हल्के रंग की त्वचा का प्रमुख कारण है और वो ये कहना चाहते हैं कि इसका असर लोगों में उनकी उम्र से उन्हें थोड़ा छोटा दिखाता है, लेकिन मैं इस बात पर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं."

युवा

इमेज स्रोत, Thinkstock

शोधकर्ताओं का कहना है कि अलग-अलग त्वचा के रंगों का कारण जानने के लिए वे अपने डेटा को समायोजित करते हैं.

लेकिन प्रोफेसर जैक्सन ने कहा, "सवाल है कि वो इसके लिए कितने बेहतर तरीके से समायोजित कर रहे हैं, बालों और आंखों के रंग का क्या. मेरा ये मानना है कि वो पिगमेनटेशन के पहलुओं को देख रहे हैं."

"मुझे संदेह है कि हल्के रंग की त्वचा वाले कम उम्र के दिखते हैं और ये हल्के रंग, नीली आंखे, सुनहरे बाल या लाल रंग के होते हैं.

युवा

इमेज स्रोत, Thinkstock

और भी रिसर्च किए जाएंगे लेकिन डॉक्टर गनन उम्मीद रखते हैं कि खोज के परिणाम ऐसे पदार्थों को बाज़ार में लाएंगे जो लोगों को उम्र छुपाने में मदद करेंगे.

एक्स्टर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर टिम फ्रेलिंग ने कहा, "ये एक रोचक खोज है जो दर्शाता है कि कैसे जेनेटिक्स उम्र बढ़ने की प्रक्रिया और बीमारी होने की प्रक्रिया पर भी असर डालता है."

युवा

इमेज स्रोत, Thinkstock

"हालांकि ये दिलचस्प है, लेकिन शोधकर्ता इस बात को कबूल करते हैं कि अभी उन्हें और जेनेटिक बदलाव का अध्ययन करना पड़ेगा जिससे किसी की भी उम्र के बारे में जानकारी केवल डीएनए से पता लगाई जा सके."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)