'मैं क्या खाऊं ये मैं तय करूंगा, सरकार नहीं'

  • सलमान रावी
  • बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली
गाय

इमेज स्रोत, MUKESH TRIVEDI

भारत में सिर्फ़ तीन राज्यों को छोड़कर, पूरे देश में गोहत्या पर दशकों से प्रतिबंध रहा है.

मगर इस मुद्दे को लेकर हमेशा राजनीति गरमाई रही और राजनीतिक दलों पर इसे भुनाकर चुनावी लाभ लेने का आरोप लगता रहा है.

एक तरफ, दक्षिणपंथी संगठन विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में गोहत्या रोकने को चुनावी मुद्दा बनाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते रहे, वहीं दूसरी तरफ़ उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे संगठन इस मुद्दे को लेकर अल्पसंख्यकों का ध्रुवीकरण अपने पक्ष में कराने की कोशिश करते रहे.

पढ़िए, पूरी रिपोर्ट

बैल

इमेज स्रोत, MUKESH TRIVEDI

यह सबकुछ इसके बावजूद है, जब 'बीफ़' के नाम पर भैंस के मांस का कारोबार ही होता रहा है.

अलबत्ता बैल और बछड़े का मांस कुछ राज्यों में बिकता रहा है, जिस पर भी अब प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इसका मतलब यह है कि भारत में अब बैल और बछड़े के मांस पर प्रतिबंध को लेकर राजनीति हो रही है.

'बीफ़' का जहां तक सवाल है तो अलग-अलग देशों में इसको अलग-अलग रूप में परिभाषित किया गया है.

जहाँ अमरीका में सिर्फ गोमांस को ही बीफ़ की श्रेणी में रखा गया है, वहीँ भारत में भैंस के मांस को भी इसी श्रेणी में रखा गया है.

हालांकि पिछले एक-दो साल से इसका निर्यात 'बफ़ैलो मीट' कह कर ही किया जाता है.

सबसे पहले प्रतिबंध

कश्मीर
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

देश के मुस्लिम बहुल राज्य जम्मू-कश्मीर में वर्ष 1935 से ही गोहत्या पर प्रतिबंध रहा है.

इस राज्य में 'रणबीर पैनल कोड' 'के तहत 1935 में जो क़ानून बनाया गया उसके अनुसार, गोहत्या पर दस साल की क़ैद के अलावा आर्थिक दंड का भी प्रावधान है.

घाटी के वरिष्ठ पत्रकार शेख़ क़य्यूम कहते हैं कि इस मुद्दे पर बहस बेमानी है.

क़य्यूम कहते हैं, "जम्मू-कश्मीर में तो आज़ादी से पहले से ही गोहत्या पर प्रतिबंध चलता आ रहा है और किसी को इस पर कोई आपत्ति भी नहीं है. इस पर अब कोई बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि यहाँ पूरा प्रतिबंध है."

वहीँ, जम्मू-कश्मीर के एक दूसरे राजनीतिक विश्लेषक परवेज़ मजीद का मानना है कि इस क़ानून का उल्लंघन नहीं होना चाहिए क्योंकि यह मुद्दा लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है.

कश्मीर घाटी के लोग इस क़ानून के साथ जी रहे हैं और आपस में मिलजुल कर, एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए जी रहे हैं.

मजीद कहते हैं, "इस मुद्दे को लेकर अगर राजनीति होती है तो यह इस इलाक़े के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा. इस मुद्दे को राजनीतिक लाभ के लिए उछालने से माहौल ख़राब हो सकता है, क्योंकि राजनीति और धर्म को लेकर राज्य में हालात पिछले कुछ वर्षों से नाज़ुक रहे हैं."

'क़ानून ज़रूरी था'

गाय

इमेज स्रोत, EPA

गो-वंश संरक्षण के लिए काम करने वाले हिन्दू जनजागृति समिति के रमेश शिंदे भी मानते हैं कि 'आधिकारिक तौर' पर तो गोहत्या पर प्रतिबंध रहा है, लेकिन इन क़ानूनों में सज़ा के प्रावधान कम थे, इसलिए विभिन्न राज्यों में नए क़ानून लाए गए हैं.

शिंदे मानते हैं कि इस मामले पर राजनीति होती रही है.

शिंदे कहते हैं, "इस पर किसी तरह का विरोध समझ में नहीं आता. कुछ राजनेता इस प्रतिबंध की दुहाई देकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं और लेते भी रहे हैं. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि आज़ाद भारत में अगर पहला क़ानून बने तो वो गोहत्या के ख़िलाफ़ बने. इस मुद्दे को धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए."

शिंदे चाहे जो कहें मगर इस मुद्दे को हमेशा धर्म से ही जोड़कर देखा जाता रहा है और गोहत्या के आरोपों ने कई बार क़ानून व्यवस्था का बड़ा सवाल खड़ा किया है.

15 अक्टूबर 2002 को हरियाणा के झज्जर गाँव में गोहत्या के आरोपों के बाद भड़की हिंसा में पांच दलितों की ह्त्या हो गई थी.

इस घटना के विरोध में कई दलितों ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था.

ध्रुवीकरण

असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि इस मुद्दे के बहाने भारतीय जनता पार्टी ऊंची जाति के हिन्दुओं का अपनी ओर ध्रुवीकरण कर रही है, जिससे उसे अपने 'हिंदुत्व' के एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है.

ओवैसी कहते हैं, "भारतीय जनता पार्टी अपने हिंदुत्व के एजेंडे पर चल रही है और 2024 में जब आरएसएस अपने सौ साल पूरे करेगी, तबतक भारत को हिन्दू राष्ट्र बना देने की कोशिश चल रही है. मैं सरकार को चुनौती देता हूँ कि वो भैंस के मांस के कारोबार पर भी प्रतिबंध लगाकर दिखाए."

उनका कहना है कि 'बीफ़' पर प्रतिबंध का असर आर्थिक रूप से कमज़ोर मुसलमान और दलितों पर ही पड़ेगा.

लाखों ग़रीब दलितों का खाना

बीफ

इमेज स्रोत, STALIC.LIVEJOURNAL.COM

इस मुद्दे पर देश के विभिन्न हिस्सों में 'बीफ़ फ़ैस्टिवल' आयोजित करने वाले आदिवासी दलित छात्र संघ के मोहन धरावत का अलग तर्क है.

वो 'बीफ़' पर लगे प्रतिबंध को 'खाने का फासिज़्म' मानते हैं. उनका कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां लोगों को अपनी पसंद का खाने की आज़ादी होनी चाहिए.

वो कहते हैं, "मैं क्या खाऊं ये मैं तय करूंगा, सरकार नहीं. आप नहीं खाना चाहते, आप मत खाइए. मगर आप मुझे मेरी पसंद का खाने से नहीं रोक सकते. लाखों ग़रीब दलितों और आदिवासियों के लिए 'बीफ़' सबसे सस्ता 'प्रोटीन' है."

धरावत कहते हैं, "ग़रीब आदिवासी और दलित इतनी आर्थिक हैसियत नहीं रखते कि मटन, फल और मेवे खा सकें. इनके लिये सबसे ज़्यादा पौष्टिकता सस्ते 'बीफ़' में ही थी."

मुग़ल बादशाह बाबर, बहादुर शाह ज़फर और मैसूर के सुल्तान टीपू सुल्तान के दौर में भी गोहत्या पर प्रतिबंध रहा है.

आज इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दल समुदायों के ध्रुवीकरण की कोशिश में जुटे हैं. यह सब बावजूद इसके है कि भारत पूरे विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मांस का निर्यातक है.

अब इस प्रतिबंध की राजनीति के बीच एक बार फिर अगर कोई आ फंसा है तो वो हैं आम लोग.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)