जब लालू बोले 'मे आई ढूकिन सर'

  • मनीष शांडिल्य
  • पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
लालू प्रसाद यादव

इमेज स्रोत, PRASHANT RAVI

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद ने उन लोगों को अपने ख़ास अंदाज में आड़े हाथ लिया है, जो हालिया बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी को छोड़ कर चले गए थे.

मौक़ा था पटना में पार्टी की राज्य परिषद बैठक का जिसमें रामचंद्र पूर्वे को लगातार तीसरी बार बिहार आरजेडी का अध्यक्ष चुना गया.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि चुनावों से ठीक पहले गए लोग फिर से पार्टी में आने की कोशिश कर रहे हैं.

रामचंद्र पूर्वे

इमेज स्रोत, Rashtriya Janata Dal

इमेज कैप्शन, रामचंद्र पूर्वे को फिर बिहार आरजेडी की कमान

लालू ने अपने अंदाज़ में कहा, "हमने आपको एक दिन कहा था कि जो भागा है सब, आउट जो हो गया है, वो कोशिश कर रहा है चारो तरफ से- मे आई ढूकिन सर.."

उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव में इधर से उधर भागे, ऐसे लोगों को 'दंड देने की जरूरत' है.

उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि जो लोग 'मे आई ढूकिन' की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें समझाइए कि बाहर रहो.

हालिया विधानसभा चुनाव आरेजेडी ने जेडीयू के साथ मिल कर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा और शानदार कामयाबी दर्ज की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)