सोनोवाल असम में भाजपा के सीएम उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को असम में पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फ़ैसला हुआ.

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. असम में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ये जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को बताया, "संसदीय बोर्ड की बैठक में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई. संसदीय बोर्ड ने यह फ़ैसला किया कि पार्टी असम में विधानसभा चुनाव सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में लड़ेगी. हम असम में सरकार बनाएँगे. अन्य राज्यों के बारे में भी चर्चा हुई. लेकिन असम के बारे में ही फ़ैसला हुआ."

अमित शाह

इमेज स्रोत, AFP

सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का आभारी हूँ. मेरा मानना है कि असम की जनता हमें सत्ता में लाएगी."

कई विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया था. लेकिन दिल्ली में पार्टी ने किरण बेदी को ज़रूर उम्मीदवार बनाया था, लेकिन दिल्ली चुनाव में पार्टी को बुरी तरह हार का मुँह देखना पड़ा.

बिहार में भाजपा ने कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया था. लेकिन वहाँ भी उसे जीत नहीं मिल पाई.