'मोगली' को नहीं आती हिंदी

  • सुप्रिया सोगले
  • मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

हॉलीवुड फ़िल्म 'द जंगल बुक' में 'मोगली' का किरदार निभा रहे भारतीय मूल के अमरीकी अभिनेता नील सेठी का कहना है कि उन्हें हिंदी नहीं आती है.

फ़िल्म 'द जंगल बुक' के प्रमोशन के लिए फ़िल्म के एकमात्र अभिनेता नील सेठी भारत आए हुए हैं. नील वैसे तो मुंबई में अपने नाना के घर पांच से छह बार आ चुके हैं, लेकिन इस बार वो बेहद ख़ास महसूस कर रहे हैं.

जॉन फेवर्यू के निर्देशन में बनी फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे नील ने फ़िल्म के साथ अपने निजी जीवन के बारे में भी बीबीसी से बात की.

जब नील से इस फ़िल्म का हिस्सा बनने के बारे में पूछा गया, तो वे बोले, ''ताइकवांडो में रेड बेल्ट पाने के बाद मैं भांगड़ा सीख रहा था. तभी इस फ़िल्म के बारे में पता चला.''

'द जंगल बुक' के ऑडिशन के बारे में उनके भांगड़ा टीचर ने उन्हें बताया था. नील ने कहा कि 'मोगली' के लिए तक़रीबन दो हज़ार बच्चों ने ऑडिशन दिया था और उनमें से मेरा चयन हुआ.

नील को भारत आना बेहद पसंद है, लेकिन उन्हें हिंदी नहीं आती है. वो कहते हैं, ''मुंबई मेरी नानी का घर है, इसलिए यहां आना अच्छा लगता है.''

वहीं अपने खाने की पसंदीदा चीज़ों के बारे में कहते हैं, "खाने में मुझे गुलाब जामुन और गोलगप्पे बहुत पसंद है और अच्छी बात यह है कि यह सब यहां आसानी से मिल भी जाते हैं."

जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड फ़िल्में देखते हैं, तो नील ने कहा, ''मुझे हिंदी कम समझ में आती है, तो बॉलीवुड फ़िल्में नहीं देखता. हालांकि, विशाल भरद्वाज की हालिया रिलीज़ 'तलवार' देखी और काफ़ी पसंद भी आई.''

वो कहते हैं कि बॉलीवुड कलाकारों में उन्हें प्रियंका चोपड़ा पसंद हैं क्योंकि उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है और इसलिए उन्हें औरों से ज़्यादा देखा है.

प्रियंका ने 'द जंगल बुक' में इस फ़िल्म में 'का' के किरदार को अपनी आवाज़ दी है. 'का' एक अजगर है.

मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग की किताब का फ़िल्मी रूपांतरण पहली बार साल 1942 में जोल्टन कोरड़ा ने किया था. इसके बाद साल 1967 में वाल्ट डिज़्नी इस पर फिल्म बनाई.

भारत में एनीमेशन सीरिज़ 'द जंगल बुक' 1989 में आई थी. ये जापानी स्टूडियो द्वारा निर्मित थी, जिसका हिंदी गाना 'जंगल जंगल बात चली है' आज भी लोगों को याद है.

फ़िल्म 'द जंगल बुक' हिंदी संस्करण से बॉलीवुड के कई दिग्गज जुड़े हैं. प्रियंका चोपड़ा, इरफ़ान खान, नाना पाटेकर, शेफाली शाह और ओम पुरी सरीखे कलाकारों ने फ़िल्म के मुख्य किरदारों को अपनी आवाज़ दी है.

यह फ़िल्म भारत में 8 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)