'और बच्चे तो पैदा कर लेंगे, पर मोदी रोज़ी रोटी देंगे?'

उत्तर प्रदेश में बसपा नेता मायावती ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वो हिंदुओं को ज़्यादा बच्चे पैदा करने को तो कह रहे हैं, लेकिन वो मोदी जी से ये भी कहेंगे कि उनके लिए रोज़ी-रोटी सुनिश्चित कराएँ.'

मायावती के भाषण के साथ बहुजन समाज पार्टी ने यूपी में होने वाले चुनावों के अभियान की शुरुआत की है.

आगरा में मायावती ने इस रैली में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को भी आड़े हाथों लिया.

मायावती ने रैली में कहा, “आरएसएस के हेड बोल रहे हैं कि हिंदूओं को भी ज़्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. मैं उन्हें ये कहना चाहती हूं कि वे नरेंद्र मोदी को भी बताएं कि हिंदू दो से ज़्यादा बच्चे तो पैदा कर लेंगे लेकिन क्या उनको ये रोज़ी रोटी दे पाएंगे.”

दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने शनिवार को आगरा में ही एक कार्यक्रम में कहा, “कोई ऐसा क़ानून है जिसमें कहा गया है कि हिंदुओ जनसंख्या घटाओ, ऐसा तो कुछ नहीं है. बाक़ी लोगों की (जनसंख्या) क्यों बढ़ रही है, आप की क्यों नहीं बढ़ती...”

मोहन भागवत पर निशाना साधने के साथ साथ मायावती ने भाजपा पर दलित विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आरक्षण समाप्त कराना चाहते हैं और केवल उद्योगपतियों के हित में काम कर रहे हैं.

मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से प्रदेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में ख़राब क़ानून व्यवस्था के लिए अखिलेश सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया.

मायावती ने कांग्रेस पार्टी पर सवर्णों को ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने शीला दीक्षित को 'दिल्ली को बिगाड़ने वाली महिला' बताया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)