पाक में भारतीय फ़िल्मों पर बैन के लिए याचिका

भारतीय सिने कलाकार

इमेज स्रोत, Crispy Bollywood

पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर तुरंत रोक की मांग के लिए लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

ये याचिका वकील इश्तयाक़ चौधरी ने शनिवार को दायर की है.

याचिका में कहा गया है कि भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी सेक्टर में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है और पाकिस्तान सीमा पर भारत अपनी सेना तैनात कर रहा है.

इश्तयाक़ चौधरी का कहना है कि भारत में मौजूद पाकिस्तानी कलाकारों से भी तुरंत भारत छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. ऐसे माहौल में पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भारतीय फ़िल्में नहीं चलनी चाहिए.

साथ ही पाकिस्तान के सिनेमाघरों में चल रही भारतीय फ़िल्मों को रोकने के लिए आदेश दिया जाना चाहिए.

पाकिस्तानी सिनेमाघरों में भारतीय फ़िल्में दिखाए जाने के ख़िलाफ़ एक याचिका पहले से ही लाहौर हाई कोर्ट में लंबित है.

ये याचिका नाट्य अभिनेता इफ़्तेख़ार ठाकुर ने दायर करवाई है.

भारतीय सिने कलाकार

इमेज स्रोत, CRISPY BOLLYWOOD

इस याचिका में कहा गया है कि भारत कश्मीर में ज़ुल्म ढा रहा है और पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है.

इस याचिका में भी पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर रोक की मांग की गई है.

वकील इश्तयाक़ चौधरी का कहना है कि भारत पाकिस्तान में फ़िल्मों के प्रदर्शन से जो कमाई करता है उसका इस्तेमाल कश्मीर में लोगों पर जुल्म करने के लिए हथियार और बारूद ख़रीदने में होता है.

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए लाहौर हाई कोर्ट के जस्टिस शाहिद करीम ने पाकिस्तान की केंद्रीय सरकार और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.

इस पर अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)