पेट्रोल पंपों पर कार्ड से पेमेंट में मिली राहत

पेट्रोल पंप

इमेज स्रोत, Thinkstock

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है उन्हें तेल विपणन कंपनियों से आधिकारिक तौर पर सूचना मिली है कि पेट्रोलियम मंत्री के हस्तक्षेप के बाद कुछ बैंको के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर लगाए जाने वाला प्रस्तावित ट्रांज़ेक्शन चार्ज अब 13 जनवरी 2017 तक नहीं लगाया जाएगा.

डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल का कहना है कि इसके मद्देनज़र एसोसिएशन ने 13 जनवरी तक अपना विरोध प्रदर्शन टाल दिया है.

इससे पहले रविवार को एसोसिएशन ने कहा था कि उससे संबंधित देश-भर के सभी पेट्रोल पंप सोमवार से एचडीएफ़सी और एक्सिस बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने बीबीसी से कहा, "हमें एचडीएफ़सी और एक्सिस बैंक ने बताया है कि वो नौ जनवरी 2017 से क्रेडिट कार्डों से हुई बिक्री पर एक प्रतिशत और डेबिट कार्ड से हुई बिक्री पर 0.25 प्रतिशत शुल्क लेंगे."

बैंकों के इस फ़ैसले के बाद एसोसिएशन ने कहा था, "हम नौ जनवरी से एचडीएफ़सी और एक्सिस बैंक के कार्ड स्वीकार नहीं करेंगे. बाक़ी बैंक जो ये शुल्क नहीं लगाएंगे उनके कार्ड स्वीकार किए जाएंगे."

बंसल का कहना था कि बैंकों ने इस शुल्क की वजह आरबीआई के 16 दिसंबर को जारी एक सर्कुलर को बताया था.

एटीएम

इमेज स्रोत, Getty Images

उनका कहना था कि बैंक कुल बिक्री का एक प्रतिशत एमडीआर शुल्क चार्ज करेंगे जिसकी वजह से डीलरों का नुक़सान होगा.

गौरतलब है कि बीते महीने केंद्र सरकार ने कार्ड से तेल ख़रीददारी पर 0.75 प्रतिशत की छूट का एलान किया था.

नोटबंदी के बाद लोगों के पास कैश की कमी है. ऐसे में पेट्रोल पंपों पर बिक्री के लिए कार्ड न स्वीकार किए जाने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि फिलहाल उपभोक्ताओं को 13 फ़रवरी तक के लिए राहत मिल गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)