बजट के समय को चुनौती देनेवाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में ख़ारिज

अरुण जेटली बजट पेश करने जाते हुए

इमेज स्रोत, PIB

इमेज कैप्शन, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा (फ़ाइल फ़ोटो)

एक फ़रवरी को आम बजट पेश करने का रास्ता साफ़ हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को ख़ारिज कर दिया है जिसमें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के ठीक पहले बजट पेश करने पर रोक लगाने की गुहार लगाई गई थी.

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी

इमेज स्रोत, Election Commission of India

इमेज कैप्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम ज़ैदी

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने इस तर्क को ख़ारिज कर दिया कि यह आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन होगा.

उन्होंने कहा, "इस बात के पक्ष में कोई दलील नहीं दी गई है कि आम बजट मतदाताओं को प्रभावित करेगा."

जनहित याचिका दायर करनेवाले एडवोकेट एमएल शर्मा ने दरख़्वास्त की थी कि केंद्र सरकार से कहा जाए कि वह बजट एक फ़रवरी के बजाय वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करे.

याचिका में यह भी कहा गया था कि जब तक राज्यों में चुनाव पूरे न हो जाएं, सरकार को बज़ट में किसी तरह की राहत और कार्यक्रम का एलान करने से रोका जाए.

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा और बजट अगले दिन पेश किया जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)